हरिस रउफ ने पहले बाउंसर के साथ किया हैरी ब्रुक का शिकार और फिर गले लगाकर जीता दिल; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

हरिस रउफ ने पहले बाउंसर के साथ किया हैरी ब्रुक का शिकार और फिर गले लगाकर जीता दिल; देखिए वीडियो

हैरी ब्रुक को पाकिस्तान के खिलाफ उनकी तूफानी बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Haris Rauf and Harry Brook (Image Source: Twitter)
Haris Rauf and Harry Brook (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 23 सितंबर को कराची में खेला गया तीसरा T20I मैच भले ही मेहमान टीम ने 63 रनों से जीतकर जारी सात मैचों की T20I सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल हासिल कर ली है, लेकिन हरिस रउफ ने मैदान में खेल भावना दिखाकर सभी का दिल जीत लिया।

दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने पहली पारी के 17वें ओवर में हैरी ब्रुक के खिलाफ एक तेज और खतरनाक बाउंसर डाला, जिसे इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज खेल नहीं पाए और गेंद उनकी गर्दन को जा लगी, और मजेदार बात तो ये है कि वह गेंद को इधर-उधर देख रहे थे, जबकि वह उनके हेलमेट में फंसी हुई थी।

हरिस रउफ के बाउंसर का शिकार हुए हैरी ब्रुक

जिसके बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और हरिस रउफ हैरी ब्रुक के पास दौड़कर आए और उनका हाल-चाल पूछा, क्योंकि गेंद इतनी तेज थी कि वह हेलमेट की ग्रिल की  दो सलाखों के बीच फंस गई थी, जिससे पता चलता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बहुत बुरी तरह चोटिल हो सकते थे।

हालांकि, हैरी ब्रुक के हेलमेट ने उन्हें एक गंभीर चोट से बचा लिया, और इसी दौरान हरिस रउफ उनके पास दौड़े-दौड़े आए और इंग्लैंड के बल्लेबाज को गले लगा लिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज द्वारा दिखाई गई खेल भावना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और फैंस का दिल जीत लिया।

इस दिल को छू लेने वाले पल को कैमरे ने कैद कर लिया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्विटर पर साझा किया है। आपको बता दें, रउफ और ब्रूक पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे।

यहां देखिए वीडियो –

आपको बता दें, हैरी ब्रुक ने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रनों की पारी खेली और साथ ही बेन डकेट (70*) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 143 रनों की साझेदारी की, और इंग्लैंड को 20 ओवरों में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की।

जीत के लिए 222 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 158 रन ही बना पाई, और इस तरह इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यह मैच 63 रनों से जीत लिया। हैरी ब्रुक पाकिस्तान के खिलाफ जारी T20I सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में है, उन्होंने अब तक तीन मैचों में 164.6 की सनसनीखेज स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं।

close whatsapp