INDW vs AUSW: टीम इंडिया की लेडी Virat Kohli हैं हरमनप्रीत कौर, ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स को देखते ही इनको भी आ जाता है गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

INDW vs AUSW: टीम इंडिया की लेडी Virat Kohli हैं हरमनप्रीत कौर, ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स को देखते ही इनको भी आ जाता है गुस्सा

वानखेड़े टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। 

Harmanpreet Kaur and Alyssa Healy (Image Credit- Twitter X)
Harmanpreet Kaur and Alyssa Healy (Image Credit- Twitter X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच आज 24 दिसंबर को एकमात्र टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के बीच एक नोंकझोंक देखने को मिली, जिसमें फैंस ने हरमन का रौद्र रूप भी देखा।

बता दें कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 80वें ओवर में देखने को मिली, जब कंगारू टीम की ओर से एलिसा हीली और एनाबेल सदरलैंड बल्लेबाजी कर रही होती हैं। इस ओवर की एक तीसरी गेंद को फील्ड कर हरमन स्टंप की ओर हिट करती है, लेकिन इस थ्रो को एलिसा हीली अपने बल्ले से रोक लेती हैं, जिसके बाद हरमन का गुस्सा एकदम विराट कोहली की तरह सांतवें आसमान पर पहुंच जाता है।

इसके बाद वह पल भर के लिए हीली को गुस्से भरी नजरों से भी देखती है। तो वहीं इसके बाद हरमनप्रीत कौर अगली ही गेंद पर एलिसा हीली (32) को आउट कर अपना हिसाब चुकता कर लेती हैं।

देखें हरमनप्रीत कौर की ये वायरल वीडियो

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत:

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट में क्रिकेट जीत हासिल की है। इस मैच में हरमन एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से जीत हासिल की है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी 219 रन बनाए। जिसके जबाव में भारत ने 406 रन बनाकर मेहमान टीम पर 187 रनों की बढ़त बना ली।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में सिर्फ 261 रन ही बना पाई और भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए सिर्फ 75 रनों का आसान लक्ष्य मिला। तो वहीं इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- South Africa के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Sunil Gavaskar की ये होगी भारत की मजबूत प्लेइंग इलेवन

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए