अपने ही हाथों हरमनप्रीत कौर ने बर्बाद कर डाला करियर! ICC ने इतने मैचों के लिए कर दिया बैन
हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में अंपायर के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की थी।
अद्यतन - जुलाई 25, 2023 7:11 अपराह्न
भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल ही में बांग्लादेश दौरे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही थी। तीसरा वनडे मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। जिसके चलते सीरीज भी दोनों टीमों को 1-1 से साझा करने पड़ी। लेकिन तीसरा वनडे मैच भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर के चलते चर्चा का विषय रहा था। तीसरे वनडे मैच में अंपायर ने हरमनप्रीत कौर को पगबाधा आउट करार दिया था। दरअसल 34वें ओवर में हरमनप्रीत कौर नाहिदा अख्तर की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठी थी।
जिसके बाद मैदान में हरमनप्रीत कौर ने निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने अपने बल्ले से स्टंप को हिट कर दिया था। मैच के बाद भी हरमनप्रीत कौर ने अंपायर के फैसले को लेकर काफी निराशा जाहिर की थी, यहां तक कि हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी लेते वक्त भी कहा था कि दोनों अंपायरों को भी बुलाओ। मैच के बाद हरमनप्रीत कौर पर जुर्माना ठोका गया था। लेकिन अब आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर की हरकत को लेकर बड़ा कदम उठा लिया है।
दो अंतरराष्ट्रीय मैचों से बैन हुई हरमनप्रीत कौर
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद आईसीसी ने हरमप्रीत कौर पर बड़े जुर्माने लगाए थे। आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए उन पर मैच फीस का 75 प्रतिशत रूपए जुर्माना लगा था, वहीं उन्हें 4 डिमेरिट पॉइंट भी मिले थे।
हरमनप्रीत ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया था जिसके चलते कोई फॉर्मल सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ऐसी खबरें थी कि हरमनप्रीत दो अंतरराष्ट्रीय मैच से भी बैन हो सकती है। और यह खबर सच साबित हो गई है। आईसीसी ने उन्हे दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया है।
यह भी पढ़े- WI vs IND: अभी तक टेस्ट सीरीज के ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ की घोषणा नहीं हुई
लेवल-2 उल्लंघन में खिलाड़ियों की मैच फीस का 50-100 जुर्माना लगता है, साथ ही 3-4 डिमेरिट पॉइंट भी मिलते हैं। वहीं लेवल-1 में मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगता है और 1 या दो डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं। हरमनप्रीत कौर के चार डिमेरिट पॉइंट दो सस्पेंशन पॉइंट में तब्दील होते हैं।
दो सस्पेंशन पॉइंट एक टेस्ट, और दो वनडे और दो टी-20 मैच में बैन के बराबर होते हैं। जिसके चलते हरमनप्रीत कौर को आगामी दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया गया है। वहीं आपको बता दें हरमनप्रीत कौर के पास राइट टू अपील की अधिकार है, वह इसके लिए आगे भी अपील कर सकती है।
यहां पढ़े- क्रिकेट से जुड़ी सारी ताजा खबरें