अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले हरमीत सिंह ने भी छोड़ा भारत - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले हरमीत सिंह ने भी छोड़ा भारत

मेजर क्रिकेट लीग का हिस्सा होंगे हरमीत सिंह।

Harmeet Singh. (Photo Source: Twitter)
Harmeet Singh. (Photo Source: Twitter)

भारत के युवा क्रिकेटर लगातार देश छोड़कर अमेरिका का रूख कर रहे हैं और इस लिस्ट में हरमीत सिंह का भी नाम जुड़ गया है। हरमीत सिंह 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और उन्मुक्त चंद की कप्तानी में खेले थे। हरमीत ने अपने इस फैसले को लेकर खुलकर बात की है।

हरमीत सिंह ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

सीनियर टीम में मौका नहीं मिलने से निराश कई युवा खिलाड़ी भारत का साथ छोड़ रहे हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का नाम इसमें तेजी से जुड़ रहा है जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण पैसा भी है और अमेरिका की ये लीग खिलाड़ियों से काफी सालों के करार के बदले मोटी रकम दे रही है।

*2009 में मैंने मुंबई के लिए किया था डेब्यू, पर सही से नहीं मिला मौका- हरमीत सिंह।
*हरमीत के मुताबिक, उन्हें खुद को साबित करने का कभी मौका नहीं दिया गया।
*अमेरिका के लिए साल 2023 से क्रिकेट खेलना शुरू करूंगा- हरमीत सिंह।

कौन सी टीम से खेलेंगे हरमीत सिंह?

*मेजर क्रिकेट लीग का हिस्सा होंगे हरमीत सिंह।
*Seattle Thunderbolt की जर्सी में नजर आएंगे हरमीत।
*सिंह ने इस टीम के साथ किया है 3 साल का करार।

कैसा रहा भारत के लिए हरमीत का करियर?

साल 2012 में जब उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था, तब हरमीत उस टीम का हिस्सा थे। साथ ही हरमीत ने भी भारत की सीनियर टीम में जगह बनाने का सपना देखा था लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट में ही सही से मौका नहीं दिया गया जिसके बाद हरमीत ने ये बड़ा फैसला लिया।

*स्पिन गेंदबाज हरमीत ने मुंबई से खेला है अपना घरेलू क्रिकेट।
*31 प्रथम श्रेणी मैचों में सिंह के नाम हैं 87 विकेट।
*इन 31 मैचों में हरमीत ने बनाए थे 733 रन और 1 शतक भी जड़ा था।
*IPL में राजस्थान टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं हरमीत सिंह।
*राजस्थान से 1 मैच खेला था हरमीत ने।

close whatsapp