Ashes 2023: जो रूट के रिवर्स रैंप शॉट को देखकर हम सब दंग रह गए थे: हैरी ब्रूक - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: जो रूट के रिवर्स रैंप शॉट को देखकर हम सब दंग रह गए थे: हैरी ब्रूक

बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के इस समय के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ रैंप शॉट खेला।

Joe Root and Harry Brook (Pic Source-Twitter)
Joe Root and Harry Brook (Pic Source-Twitter)

इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Ashes 2023 खेला जा रहा है। एशेज 2023 में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ रिवर्स रैंप शॉट की कोशिश की जिसको देख तमाम दर्शक हैरान रह गए। हालांकि जो रूट के टीम के साथी हैरी ब्रूक का मानना है कि यह अभी भी काफी सेफ शॉट है और टीम ऐसे शॉट्स को खेलने का फैसला खुद लेती है।

बता दें, बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के इस समय के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ रैंप शॉट खेला। हालांकि वो इसे सही से नहीं खेल पाए। इसके बाद उन्होंने इसी शॉट को स्कॉट बोलैंड के खिलाफ भी खेला। इस ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।

हैरी ब्रूक ने जो रूट के इस प्रयास की जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक जो रूप ने इस शॉट को खेलकर सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इंग्लैंड क्रिकेट ने एक वीडियो साझा की है जिसमें हैरी ब्रूक ने कहा कि, ‘रूट ने जो पहली गेंद पर रिवर्स रैंप शॉट खेला उसको देखकर मैं दंग रह गया। उन्होंने वो शॉट काफी बार खेला है और उसमें कई रन बनाए हैं। पिछले 12 महीनों से यह उनका सबसे मजबूत शॉट रहा है। इसलिए हम उनका साथ दे रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि वो यह शॉट आसानी से खेल सकते हैं।’

ये रही वीडियो:

ब्रूक ने आगे कहा कि, ‘ जिस तरीके से सभी लोग टीम के खेल रहे हैं उन्हें एक-दूसरे से काफी प्रोत्साहन मिला है। एशेज 2023 की पहले गेंद पर जो चौका पड़ा उसको देखकर ही हम सब काफी खुश हो गए थे और हमें पता है कि हम कैसे अपने खेल को खेल रहे हैं। जिस तरीके की खेल की बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम को हमसे उम्मीद है हम लोग वैसा ही खेल रहे हैं।

हम लोग एक दूसरे को प्रोत्साहित कर रहे हैं। अभी तक यह टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है और सभी दर्शकों ने हमारा काफी साथ दिया है। उम्मीद करता हूं कि खेल के पांचवें दिन हमारी टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करें और इस पहले टेस्ट को अपने नाम करें।’

बता दें, ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट जीतने के लिए 174 रनों की जरूरत है और उनके 7 विकेट अभी भी बचे हुए हैं। दोनों टीमें पांचवे दिन बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेगी।

close whatsapp