ओवल टेस्ट के पहले दिन हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संकट से निकाला, अब परफॉर्मेंस को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ओवल टेस्ट के पहले दिन हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संकट से निकाला, अब परफॉर्मेंस को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

हैरी ब्रूक ने अहम योगदान दिया और 91 गेंदों में 85 रन बनाए।

Harry Brook (Photo Source: Twitter)
Harry Brook (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज (Ashes) सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 283 रन बनाए। इसमें हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अहम योगदान दिया और 91 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने पर ब्रूक ने अपनी इस पारी के बारे में बात की।

ब्रूक ने कहा कि उनके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। वह पहले से बेहतर तरीके से गेंद की लाइन और लेंथ को समझ रहे हैं। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, वहां की हवा को देखते हुए मुझे ऐसा महसूस हुआ कि विशेष रूप से यह एक बहुत छोटी हिट थी। साथ ही स्टार्क की गति भी थी। मुझे ऐसा लगा कि वहां हिट करने का प्रयास करना व्यर्थ था। फिर बस मैंने लेंथ पकड़ी और अनुमान लगा लिया।

हैरीब्रूक ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में मैं काफी बेहतर हो गया हूं। जब तक मेरा सिर स्थिर है और मैं मूव नहीं कर रहा हूं तो मुझे वह रिलीज मिल सकता है, जिसकी जरूरत है। मुझे लगता है कि मेरा हाथ काफी तेज चलता है और जब मैं स्कोर करना चाहता हूं तो इससे फर्क पड़ता है।

पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी की बदौलत कंगारू टीम ने पहले ही दिन मेजबान टीम को 283 रनों पर समेट दिया। स्टार्क ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। वहीं टॉड मर्फी और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं और अब भी वह इंग्लैंड के स्कोर से 222 रन पीछे है। फिलहाल क्रीज पर उस्मान ख्वाजा (26*) और मार्नस लाबुशेन (2*) मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- Ashes 2023: चोटिल होने के बावजूद किसके कहने पर मिचेल स्टार्क उठा रहे हैं जान का जोखिम…!

close whatsapp