इंग्लैंड के प्लेयर्स मतलब IPL में चूना लगने की फुल गारंटी, इस सीजन भी चार प्लेयर्स ने दिया धोखा
22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल
अद्यतन - Mar 21, 2024 11:40 am

आईपीएल के बहुप्रतीक्षित 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से शुरू हो रही है। बता दें कि पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी कुछ खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं खेलने का फैसला किया है। साथ ही जिन खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है, उनमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है।
तो इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे चार इंग्लिश खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपने फ्रेंचाइजियों को चूना लगाने का काम किया है। आइन इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
1. हैरी ब्रूक (Harry Brook)

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से आईपीएल 2024 से हटने का फैसला किया है। हैरी को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल हुए ऑक्शन में चार करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वो आगामी आईपीएल सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।