Harsha Bhogle ने सोशल मीडिया पर लगाई एक ट्रोलर की क्लास, पढ़ें पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

Harsha Bhogle ने सोशल मीडिया पर लगाई एक ट्रोलर की क्लास, पढ़ें पूरी खबर

हर्षा ने एक टीम को गलत नाम से पुकार दिया था। 

Harsha Bhogle. (Photo Source: Twitter)
Harsha Bhogle. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के जाने माने कमेंटेटर और वाॅयस ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। बता दें कि हर्षा ने एक्स पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने वाली नीदरलैंड को स्काॅटलैंड के नाम से पुकारा।

तो वहीं जैसे ही यह पोस्ट हर्षा ने एक्स पर पोस्ट की तो, एक यूजर ने हर्षा को ट्रोल करते हुए लिखा- Kaun sa charash phukte ho Bhogle saab (कौनसा चरस फूंकते हो हर्षा साब)। इसके बाद हर्षा ने अपनी गलती को सुधारते हुए पोस्ट को एडिट किया।

तो वहीं इस यूजर की बड़ी ही विनम्रता से क्लास लगा दी। बता दें कि हर्षा ने यूजर को जबाव देते हुए एक्स पर लिखा- Ghalati hui. Buraai to nahi ki kisiki, mazaak to nahi udaaya. Ekhaad din aap se bhi ho sakti hai, shaayad…… hopefully baghair kuch cheez phoonke…..Relax. (गलती हुई, बुराई तो नहीं की किसी की, मजाक को नहीं उडाया। एकआद दिन आप से भी हो सकती है शायद, होपफुली बगैर कुछ चीज फूंके, रिलेक्स)

देखें हर्षा भोगले की यह पोस्ट

दूसरी ओर, आपको बता दें कि हाल में ही हर्षा भोगले डेंगू बुखार से उबरे हैं। साथ ही डेंगू के चलते वह भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को हुए बहुप्रतीक्षित मैच में भी कमेंट्री करते हुए नजर नहीं आए थे। तो वहीं अब भोगले पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं और 19 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश पुणे में होने वाले मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम बांग्लादेश मैच के आंकड़े और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे के रिकॉर्ड के बारे में जाने यहां

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए