Henry Blowfeld द्वारा भारत की हार पर दिए बयान की Harsha Bhogle ने की जमकर आलोचना - क्रिकट्रैकर हिंदी

Henry Blowfeld द्वारा भारत की हार पर दिए बयान की Harsha Bhogle ने की जमकर आलोचना

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था।

Harsha Bhogle and Henry Blowfeld (Image Credit- Twitter X)
Harsha Bhogle and Henry Blowfeld (Image Credit- Twitter X)

BBC के पूर्व टेस्ट स्पेशलिस्ट कमेंटेटर हेनरी ब्लोफेल्ड (Henry Blofeld) ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत और भारत की हार पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है।

ब्लोफेल्ड का कहना है कि फाइनल मैच में अजेय रही भारतीय टीम को हराने से ज्यादा और कुछ रोमांचक नहीं हो सकता है। गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

Henry Blowfeld की Harsha Bhogle ने की जमकर आलोचना

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद हेनरी ब्लोफेल्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- मैं इससे अधिक रोमांचित नहीं हो सकता हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता। शेरों के घर में जाने और पहले आने के बारे में बात करें। उन सभी ने अच्छा किया। इससे भारत को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि वे अपने कद से ज्यादा ही बड़े होते जा रहे हैं।

तो वहीं हेनरी ब्लोफेल्ड को करारा जबाव देते हुए हर्षा भोगले ने एक्स पर लिखा- जब मैंने पहली बार इंग्लैंड जाना शुरू किया तो मुझे इसी मानसिकता से निपटना पड़ा। बेहतर और कृपालु। हमें नीचा दिखाते हुए। यह बदलाव खुद आया है और आने वाली पीढी अधिक जागरूक है और उनके साथ रहना आसान है। इसे और ज्यादा प्रासंगिक और प्रगति करने के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

देखें हर्षा भोगले का यह ट्वीट

दूसरी ओर, आपको वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें तो टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। इसके बाद भारत से मिले इस आसान लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- आईसीसी ने SLC से हटाए प्रतिबंध, क्रिकेट को और बेहतर बनाने के लिए उठाए ये बड़े कदम

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए