हर्षल पटेल

“अभी मेरे पास कुछ भी नहीं है”- RCB से रिलीज किए जाने के बाद हर्षल पटेल हुए इमोशनल

IPL 2023 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे हर्षल पटेल।

Harshal Patel (Photo Source: Twitter)
Harshal Patel (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मिनी-ऑक्शन से पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को टीम से रिलीज कर दिया है। यह घोषणा रविवार, 26 नवंबर को की गई।

हर्षल फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए 11 खिलाड़ियों में से एक थे। आरसीबी के साथ उनका दूसरा कार्यकाल 2021 में शुरू हुआ। IPL 2021 हर्षल पटेल के लिए कई मायनों में यादगार रहा, क्योंकि उस सीजन उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था।

IPL 2023 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे हर्षल पटेल

हालांकि अगले सीजन RCB ने हर्षल पटेल को वापस टीम में शामिल करने के लिए ऑक्शन में ₹10.75 करोड़ रुपए खर्च किए। हालांकि, हर्षल के लिए 2023 का सीजन काफी खराब रहा, वहां उन्होंने 9.66 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए और पूरे सीजन में 14 विकेट हासिल किए।

इसी बीच RCB से रिलीज किए जाने के बाद हर्षल पटेल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मैं @royalchallengersbangalore के साथ अपनी कुछ विशेष यादें साझा करना चाहता हूं। पिछले तीन साल मेरे लिए एक अविश्वसनीय जर्नी रही है। मैं टीम में हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मैं मेरे दिल में कृतज्ञता के अलावा कुछ भी नहीं है।”

यहां देखिए हर्षल पटेल का वो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshal Patel (@harshalvp23)

हर्षल पटेल ने 2021 संस्करण में गेंदबाजी में अपनी विविधताओं से कई लोगों को प्रभावित किया। आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के वजह से ही उन्हें भारत की टी-20 टीम में भी जगह दिलाने में मदद की। वह 2022 में मेन इन ब्लू के टी-20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई।

close whatsapp