हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड को गिफ्ट में दिया अपना विकेट, वीडियो देखें
न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी अलग अंदाज में आउट हुए हर्षल पटेल।
अद्यतन - नवम्बर 22, 2021 12:26 अपराह्न

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में युवा चेहरों को शामिल किया गया था, जिसमें से एक नाम हर्षल पटेल का भी था। IPL 2021 में अपने खेल का लोहा मनवा चुके पटेल ने अपने चयन को गलत सबित नहीं किया और टीम इंडिया जर्सी पहनते ही ये खिलाड़ी विकेट पर विकेट लेने लगा। लेकिन तीसरे टी-20 में पटेल ने खुद अपना विकेट कीवी टीम को खास अंदाज में दिया।
हर्षल पटेल तीसरे टी-20 में अलग अंदाज में हुए आउट
टीम इंडिया ने इस साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था, जिससे फैन्स काफी ज्यादा निराश थे। दूसरी ओर टीम ने इस बड़े टूर्नामेंट में IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजों को टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज शामिल किया था, जिसमें से एक नाम हर्षल पटेल का भी था। बाद में उन्हें न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी चुन लिया गया।
*न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी अलग अंदाज में आउट हुए हर्षल पटेल।
*तीसरे टी-20 के दौरान बल्लेबाजी करते हुए हर्षल हिट विकेट हुए आउट।
*लॉकी फर्ग्यूसन को कट मारने का प्रयास कर रहे थे पटेल, लेकिन हुए असफल।
*टी-20 इंटरनेशनल में केएल राहुल के बाद हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने पटेल।
ऐसे आउट हुए पटेल
— Simran (@CowCorner9) November 21, 2021
IPL में किया था शानदार प्रदर्शन
हर्षल पटेल का टीम इंडिया में चयन IPL के चलते हुए है, जहां इस खिलाड़ी ने 2021 सीजन में RCB की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और मुंबई के खिलाफ हैट्रिक भी अपने नाम की थी। साथ ही पटेल ने इस बार पर्पल कैप भी अपने नाम की थी, जहां इस खिलाड़ी ने 15 मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही इस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने कई पूर्व खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया था, तब से ही पटेल का टीम इंडिया में शामिल किए जाने पर चर्चा तेज हो गई थी। साथ ही पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।