करोड़ों की रकम में बिके Harshal Patel ने शुरू किया अभ्यास, पंजाब टीम में हो गया वेलकम
कई टीमों ने लगा लिए हैं IPL 2024 के लिए अपने-अपने कैंप।
अद्यतन - Feb 26, 2024 6:12 pm

IPL 2024 के लिए ऑक्शन में भी खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था, जहां इस लिस्ट में Harshal Patel का नाम भी शामिल था। जहां इस गेंदबाज पर पंजाब टीम ने पैसों की बारिश कर दी थी, ऐसे में अब पटेल ने भी IPL 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है और उसकी पहली तस्वीर सामने आई है सोशल मीडिया पर।
Harshal Patel को कितने में खरीदा था पंजाब टीम ने?
IPL में Harshal Patel काफी समय तक RCB टीम का हिस्सा थे,वहीं पर्पल कैप जीतने के बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। दूसरी ओर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में पंजाब टीम ने इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा जताया है और ऑक्शन में उनको कुल 11.75 करोड़ की रकम में अपने नाम किया है। पंजाब और RCB से पहले ये खिलाड़ी दिल्ली टीम का भी हिस्सा था, लेकिन वहां पटेल अपनी पॉवर नहीं दिखा पाए थे।
अब पंजाब टीम के लिए अपनी रफ्तार दिखा रहे हैं Harshal Patel
*कई टीमों ने लगा लिए हैं IPL 2024 के लिए अपने-अपने कैंप।
*इसी कड़ी में अब पंजाब टीम ने अभी से शुरू कर दिया लीग के लिए अभ्यास।
*टीम के सोशल मीडिया पर Harshal Patel की एक तस्वीर की गई है पोस्ट।
*जहां इस तस्वीर में Harshal कोच के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं।
Harshal Patel की ये तस्वीर सामने आई है
पंजाब टीम में आने के बाद गेंदबाज का संदेश
टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है अब इस खिलाड़ी
एक समय हर्षल पटेल को टीम इंडिया से लगातार मौके मिल रहे थे, ऐसा लग रहा था की वो लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे। लेकिन कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टीम से ऐसी छुट्टी हुई, की अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। पटेल ने टीम इंडिया से अभी तक कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 29 विकेट अपने नाम किए हैं। पटेल ने साल 2021 में भारतीय टीम से अपना डेब्यू किया था और साल 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।