Harshit Rana

IPL 2024: KKR को लगा बड़ा झटका, BCCI ने इस खिलाड़ी को किया बैन

हर्षित राणा पर दूसरी बार आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया

KKR team (Photo Source: IPL/BCCI)
KKR team (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana)  पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने करने लिए भारी जुर्माना लगाया गया है। साथ में एक मैच के लिए बैन भी कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए बताया, कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 47वें मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है। उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।

राणा को आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम है।

दूसरी बार लगा हर्षित पर जुर्माना

इससे पहले राणा को आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। बता दें की सीजन की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस का इशारा किया था।

आपको बता दें कि हर्षित राणा ने इस सीजन 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं। वह कोलकाता की ओर से इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसलिए केकेआर को आगामी मुकाबले में इस तेज गेंदबाज की कमी खलेगी।

वहीं केकेआर टीम की बात करें तो आईपीएल 2024 में टीम ने शानदार खेल दिखाया है। फ्रेंचाइजी ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में टीम को जीत मिली है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल वह अंक तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।

 

close whatsapp