सलमान बट को है पूरा भरोसा, सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में करेंगे कमाल का प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

सलमान बट को है पूरा भरोसा, सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में करेंगे कमाल का प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए दो रणजी ट्रॉफी 2023 मुकाबलों में तीन पारियों में 74.33 के औसत से 233 रन बनाए हैं।

Suryakumar Yadav and Salman Butt (Pic Source-Twitter)
Suryakumar Yadav and Salman Butt (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का साथ देते हुए कहा है कि भारतीय बल्लेबाज टेस्ट प्रारूप में भी कमाल का प्रदर्शन करेंगे। बता दें, सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यादव का प्रदर्शन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कमाल का है और अब वो इस प्रारूप में भी वैसा ही प्रदर्शन करने को देखेंगे।

सूर्यकुमार यादव इस समय टी-20 प्रारूप में नंबर वन बल्लेबाज है। 2022 में यादव ने 31 टी-20 पारियों में 2 शतक और 9 अर्धशतक की बदौलत 1164 रन बनाए थे। भले ही सूर्यकुमार यादव ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया हो लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट प्रारूप में अपना डेब्यू नहीं किया।

सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में इस वीडियो को साझा करते हुए कहा कि, ‘सूर्यकुमार यादव के पास घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है। मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट प्रारूप काफी अच्छी तरह से पता है। उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि लाल गेंद प्रारूप को उनको जल्द से जल्द अच्छी तरह से समझना होगा। उनको शॉट के सिलेक्शन भी उसी तरह से करने होंगे और अपने ऊपर भरोसा करना होगा।’

सूर्यकुमार यादव काफी होशियार हैं और जल्द सीखने वाले खिलाड़ी हैं: सलमान बट

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव काफी शानदार फॉर्म में है और इसी वजह से उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर है। उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए काफी समय हो गया है और वो इस प्रारूप में भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए दो रणजी ट्रॉफी 2023 मुकाबलों में तीन पारियों में 74.33 के औसत से 233 रन बनाए हैं।

सलमान ने आगे कहा कि, ‘ जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो इस चीज को देखकर यह समझ जाना चाहिए कि वो काफी होशियार है और जल्द सीखने वाला खिलाड़ी है। मुझे नहीं लगता कि उनके लिए यह काफी मुश्किल होगा।’

close whatsapp