टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हसन अली को कैच छोड़ने की मिली सजा, एशिया कप की टीम से हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हसन अली को कैच छोड़ने की मिली सजा, एशिया कप की टीम से हुए बाहर

चोटिल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी एशिया कप की टीम में शामिल किया गया है।

Hasan Ali (Photo Source: Twitter)
Hasan Ali (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 3 अगस्त 2022 को नीदरलैंड दौरे पर खेले जाने वाले वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाले एशिया कप 2022 के किए टीम की घोषणा कर दी है। PCB ने इन दोनों टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम का ऐलान किया है, लेकिन जब से टीम का ऐलान हुआ है तब पाकिस्तानी फैन्स एक बात को लेकर काफी परेशान हैं।

दरअसल एशिया कप और नीदरलैंड सीरीज दोनों के लिए ही पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज हसन अली को जगह नहीं मिली है। वहीं चोटिल होने के बावजूद शाहीन अफरीदी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के फैंस इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि हसन अली को रेस्ट दिया गया है या टीम से ड्रॉप किया गया है।

फैंस की माने तो कुछ का मानना है कि उन्हें अभी आराम दिया गया है और वो जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया। आपको बता दें कि हसन अली पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्होंने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था जो पाकिस्तान की टीम को काफी महंगा पड़ा था और बाद में उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था

मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने हसन अली को लेकर दिया बड़ा बयान

स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा, हमने जरूरी बदलाव ही किए हैं। हमारे लिए दोनों प्रतियोगिता जरूरी हैं, इसलिए हमने कप्तान और मुख्य कोच से सलाह के बाद अपने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को चुना है। खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग शिविर छह से 11 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें वे दो 50 ओवर के मैच भी खेलेंगे।

हसन अली को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, “हसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक दिया गया है और उनकी जगह नसीम शाह को लिया गया है। वह काफी तेज हैं और तेज गेंदबाजी विभाग को और गति दे सकते हैं, जिसमें पहले से ही हैरिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और शाहनवाज दहानी शामिल हैं।”

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, हैरिस रऊफ, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर

close whatsapp