पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं हो रहा, हसन अली सपने पर सपने देखे जा रहे हैं
उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम पाकिस्तान भेजेगी- हसन अली।
अद्यतन - Jan 17, 2022 10:31 am

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली कई बार अजब-गजब दावे कर देते हैं, साथ ही उनके जश्न मनाने का तरीका भी काफी ज्यादा ही अलग है। लेकिन इस बार इस तेज गेंदबाज ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो किसी सपने जैसा लग रहा है। वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने की कवायद है, जिसकी शुरूआत इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम करने जा रही है।
हसन अली को अब ऑस्ट्रेलिया टीम से काफी उम्मीद हैं
पाकिस्तान लंबे समय से अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने के प्रयास कर रहा है, लेकिन हर बार वो प्रयास विफल हो जाते हैं। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है, जहां ये दौरा पाकिस्तान के क्रिकेट के लिए काफी अहम साबित होने वाले है। इसी दौरे को लेकर पाक टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने खुलकर बात ही और ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर बयान दिया है।
*उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम पाकिस्तान भेजेगी- हसन अली।
*हसन अली ने कहा-पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी देखकर खुश हूं।
*PCB इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी पर काफी काम कर रहा है-अली।
*मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है- हसन अली।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने दिया था पाकिस्तान को धोखा
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल मार्च-अप्रैल महीने में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी मुनाफा होगा और फैंस भी इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं। इससे पहले साल 2021 में न्यूजीलैंड की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ काफी बड़ी चोट कर दी थी, जिससे पाकिस्तान की जनता में काफी ज्यादा गुस्सा था। सीरीज की शुरूआत से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने खेलने से मना कर दिया था और सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान से वापस लौट गए थे, जिसके इंग्लैंड ने भी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपना दौरा रद्द कर दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी पाकिस्तान टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को करारा जवाब दिया था और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।