ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है हसन अली, अभ्यास सत्र के दौरान कुश्ती करते हुए नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है हसन अली, अभ्यास सत्र के दौरान कुश्ती करते हुए नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज

पहला टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

Pakistan Team Practice Session (Pic Source-Youtube)
Pakistan Team Practice Session (Pic Source-Youtube)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है जिसके लिए पाकिस्तान टीम जमकर अभ्यास कर रही है। पहला टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा। हालांकि सीरीज से पहले रावलपिंडी में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा गया।

यही नहीं अभ्यास सत्र के दौरान पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली अपने टीम के Masseur मलंग अली के साथ मजेदार कुश्ती करते हुए नजर आए। इस कुश्ती की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

यह रही वीडियो:

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और यही वजह है कि टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। बाबर आजम ने भी इस शानदार टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अपने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था।

बाबर आजम के कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम की कमान शान मसूद को सौंपी गई है जबकि शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि अभी तक वनडे टीम की कप्तानी किसी भी खिलाड़ी को नहीं दी गई है।

शान मसूद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब देखना यह है कि पाकिस्तान टीम आगामी टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे और यह टेस्ट सीरीज अपने नाम करने को भी पूरी कोशिश करेंगे। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि टीम अब इन सभी चीजों को पूरी तरह से भूलना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए यह रही पाकिस्तान टीम:

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए