विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को लेकर कह दी कुछ ऐसी बात, जिसने जीता सभी फैंस का दिल
विराट कोहली ने हाल ही में अपना 33वां जन्मदिन मनाया था।
अद्यतन - नवम्बर 6, 2021 3:28 अपराह्न

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने 33वें जन्मदिन पर देशवासियों को जीत का तोहफा दिया, जहां टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर उनके जन्मदिन को और भी यादगार बना दिया। ऐसे में जब मैच के बाद विराट से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ ऐसा जवाब दिया जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया।
कोहली ने पत्नी और बेटी का किया जिक्र
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विराट कोहली से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में बात की गई तो उन्होंने अपनी बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का को इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो वामिका और अनुष्का को लेकर बात कर रहे हैं। विराट ऐसे समय में परिवारों के साथ समय बिताने के महत्व को अच्छे से समझते हैं जब क्रिकेटर्स कोविड-19 महामारी के बीच बायो-बबल में रहने की परेशानी से गुजर रहे हैं।
विराट ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “मुझे लगता है कि मैं अब उस दौर से निकल चुका हूं। मेरा मतलब है कि मेरा परिवार यहां है, अनुष्का और वामिका यहां हैं मेरे लिए यही जश्न है। इस समय परिवार का आसपास रहना काफी है, इन दिनों बायो-बबल में रहना बहुत मुश्किल हो गया है। यह अपने आप में एक वरदान है। सभी ने मुझे बधाई दी।”
यहां देखिये विराट का वह वीडियो
" Anushka and vamika are there for me, that's celebration is enough for me"💙🥺 @imVkohli pic.twitter.com/FinklNZ2zZ
— Ahad&Sajal👨❤️💋👨 (@krishnapurhit) November 5, 2021
मैच से पहले विराट के लिए उनकी पत्नी अनुष्का ने सोशल मीडिया पर खास संदेश लिखा था, जिसमें उन्होंने विराट पर ढेर सारा प्यार भी बरसाया। अनुष्का ने लिखा, “आपका दिल ईमानदारी और स्टील की हिम्मत से बना है। साहस जो संदेह को विस्मृति में बदल देता है। मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानती जो आप जैसे जीवन के कठिन पल से खुद को उठा सके।”
उन्होंने आगे लिखा कि, “आप हर तरह से बेहतर होते जाते हैं क्योंकि आप अपने अंदर किसी भी चीज को स्थायी नहीं मानते और निडर होते हैं। मैं दुनिया को बताना चाहती हूं कि आप कितने अद्भुत व्यक्ति हैं जो वास्तव में आपको जानते हैं। सब कुछ उज्जवल और अधिक सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद।”