हैदराबाद टीम अगर रणजी ट्राॅफी जीती तो हर खिलाड़ी को मिलेगी BMW कार और टीम को 1 करोड़ रूपए, जाने क्या है बड़ी वजह? - क्रिकट्रैकर हिंदी

हैदराबाद टीम अगर रणजी ट्राॅफी जीती तो हर खिलाड़ी को मिलेगी BMW कार और टीम को 1 करोड़ रूपए, जाने क्या है बड़ी वजह?

टीम ने लीग स्टेज में खेले सभी मैच जीते हैं। 

Hyderabad (Image Credit- Twitter X)
Hyderabad (Image Credit- Twitter X)

Ranji Trophy 2024: जारी रणजी ट्राॅफी सीजन में हैदराबाद क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है। बता दें कि टीम ने लीग स्टेज खेले गए अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की थी। तो वहीं इन मैचों के दौरान उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी।

हैदाराबाद का यह प्रदर्शन बता रहा है कि वह मैच के दौरान गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कितनी शानदार टीम है। तो वहीं इस जबर प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद ने हाल में ही तिलक वर्मा की कप्तानी में मेघालय के खिलाफ हुए प्लेट लीग फाइनल में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर 5 विकेट से जीत हासिल की है।

इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने रणजी ट्राॅफी के अगले सीजन के लिए एलीट ग्रुप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। साथ ही बता दें कि यह ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने 10 लाख की इनामी राशि टीम को दी, तो मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 50 हजार रूपए।

HCA ने की बड़ी ही अजीब घोषणा

हालांकि, इस जीत के बाद भी एसोसिएशन यहीं नहीं रूका है और उसने कहा है कि अगर हैदराबाद टीम अगले तीन सालों में टूर्नामेंट जीतने में सफल रहती है तो हर एक खिलाड़ी को BMW का और टीम को इनाम के रूप में 1 करोड़ रूपए दिए जाएंगे।

बता दें कि इसको लेकर एचसीए के चीफ जगन मोहन राव अर्शिनपल्ली ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- इस घोषणा का उद्देश्य खिलाड़ियों और अन्य स्टेक होल्डर्स को प्रेरित करना है। अगले वर्ष लक्ष्य प्राप्त करना वास्तविक रूप से संभव नहीं है, इसलिए मैंने उन्हें ऐसा करने के लिए तीन सीजन दिए हैं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या हैदराबाद की टीम रणजी ट्राॅफी को आगामी तीन सीजन के दौरान जीत पाती है या नहीं? तो वहीं अगर ऐसा हुआ तो सभी खिलाड़ियों की निश्चित तौर पर चांदी होने वाली है।

close whatsapp