“बल्लेबाज डरते है…”- जसप्रीत बुमराह की तारीफ में बह गए सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

“बल्लेबाज डरते है…”- जसप्रीत बुमराह की तारीफ में बह गए सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह के इतने सफल और बेहतरीन गेंदबाज होने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया।

Jasprit Bumrah and Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah and Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित खिलाड़ी है। उन्हें अपने फॉर्म के वजह से कभी टीम से बाहर नहीं होना पड़ा, लेकिन कार्यभार के चलते उन्हें समय-समय पर आराम दिया जाता है, जिसके कारण उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलने के कम ही अवसर मिले।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिनका गेंदबाजी एक्शन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाता है, श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खेल रहे है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी डे-नाईट टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार गेंदबाज की जमकर तारीफ की है।

बेंगलुरु में जारी डे-नाईट टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लिए,  यह घरेलू सरजमीं पर भावी गेंदबाज का पहला और कुल 8वां पांच विकेट हॉल है। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

सुनील गावस्कर जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के हुए कायल

जारी डे-नाईट टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के कायल हो गए है। उन्होंने यह भी कहा हैं कि अगर भारतीय तेज गेंदबाज खराब फॉर्म में भी होगा, तब भी विपक्षी बल्लेबाज उनका सामना नहीं करना चाहेंगे। महान बल्लेबाज ने आगे बुमराह के इतने सफल और बेहतरीन गेंदबाज होने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया।

सुनील गावस्कर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा: “इतना कौशल, इतनी क्षमता, अपने आप में इतना विश्वास, यह वास्तव में अभूतपूर्व है। जसप्रीत बुमराह हमेशा कल से बेहतर होना चाहता है और इसीलिए वह इतना सफल गेंदबाज रहा है। वह हर मैच में बेहतर और बेहतर होता गया है। हां, ये बात अलग है कि बुमराह भी बुरे दौर से गुजर सकते है, जो हर क्रिकेटर के करियर में होता है, लेकिन वह ऐसा गेंदबाज है, जिसका सामना विपक्षी बल्लेबाज उस समय भी नहीं करना चाहेंगे।”

उन्होंने आगे कहा लाइट में गुलाबी गेंद के साथ 140 किलोमीटर की गति से पुल पिच गेंद का सामना करने में बल्लेबाजों को कठिनाई होगी। हां लेकिन दिन में इतनी परेशानी नहीं होगी। मगर बुमराह के पास जितना कौशल और विविधता है, उसके सामने बल्लेबाज कभी सहज महसूस नहीं कर सकते। नई गेंद से वह हमेशा विकेट लेना चाहते हैं, क्योंकि यह उनकी ताकत है। नई गेंद ठोस होती है और हवा में लहराती है, फिर पिच पर पड़ने के बाद गेंद अपनी दिशा बदलती है। लेकिन जब किसी सेट बल्लेबाज को आउट करते हैं तो पता चलता है कि गेंदबाज कितना अच्छा है और वह जसप्रीत बुमराह है।

close whatsapp