Wankhede Stadium में जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम को 125 करोड़ का चेक सौंपा, देखें वीडियो
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद भारतीय टीम का सम्मान 4 जुलाई को वानखेड़े स्टेडियम में किया गया है।
अद्यतन - जुलाई 5, 2024 12:28 अपराह्न

4 जुलाई का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कभी ना भूलने वाला दिन रहा। बता दें कि टीम इंडिया जिसने हाल में ही आईसीसी मैन्स टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया है, उसका आइकाॅनिक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान किया गया।
साथ ही भारतीय टीम के इस सम्मान से पहले एक विक्ट्री परेड भी मरीन ड्राइव पर देखने को मिली, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी ओपन बस में नरीमन पाॅइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचे। इस परेड में शामिल होने के लिए मुंबई की सड़कों पर जन सैलाब देखने को मिला है।
तो वहीं टीम इंडिया की 29 जून को बारबडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेकेट्ररी जय शाह ने घोषणा की थी, कि बोर्ड टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए देगा। साथ ही जब टीम इंडिया का सम्मान वानखेड़े स्टेडियम में हुआ तो जय शाह टीम इंडिया को इस राशि का चेक सौंपते हुए नजर आए, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
देखें Jay Shah की टीम इंडिया को चेक सौंपते हुए वीडियो
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 𝟐𝟎𝟐𝟒 🏆
Jay Shah giving the 125cr prize money to team India. 🇮🇳#VictoryParade #IndianCricketTeam #Mumbai #T20WorldCup pic.twitter.com/2AnwAuwH3r
— Ambuj Mishra (@Ambujmishra9090) July 4, 2024
टीम इंडिया का सामना अब जिम्बाब्वे से
साथ ही आपको भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें तो टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद, अब वह पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। 6 जुलाई, शनिवार को होने वाले पहले मैच से इस टी20 सीरीज की शुरूआत होगी। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा।
हालांकि, इस सीरीज के लिए एक नई और युवा टी20 टीम भारतीय टीम, फैंस को खेलती हुई दिखेगी। टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी है, यह पहला मौका है जब वह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज के दौरान गिल और उनकी कप्तानी का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है?