श्रेयस अय्यर के श्रीलंका के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते ही इरफान पठान ने आलोचकों को याद दिलाई उनकी जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर के श्रीलंका के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते ही इरफान पठान ने आलोचकों को याद दिलाई उनकी जगह

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 28 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली।

Shreyas Iyer and Irfan Pathan (Image Source: Instagram/BCCI)
Shreyas Iyer and Irfan Pathan (Image Source: Instagram/BCCI)

 

आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब आठ महीने से भी कम का समय शेष रह गया है, और ऐसे में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें मजबूत टीम बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम की टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तैयारीयां शानदार रूप से चल रही हैं।

टीम इंडिया ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद अब तक अपने सभी सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही हैं, जहां मेजबान टीम ने पहला मुकाबला 62 रनों से जीत लिया हैं।

जैसा कि विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ जारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए आराम दिया गया है, श्रेयस अय्यर को पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अवसर मिला और वह अपनी छाप छोड़ने से नहीं चूके। दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया, उन्होंने केवल 28 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली और साथ ही ईशान किशन (89) के साथ 44 रनों की साझेदारी कर टीम की श्रीलंका के खिलाफ 62 रनों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्रेयस अय्यर के मुरीद हुए इरफान पठान

श्रेयस अय्यर के इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान काफी प्रभावित हुए, और कहा इस युवा बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ नंबर तीन पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा: “श्रेयस अय्यर के पास स्वैग है। यह लड़का जब फॉर्म में होता है तो उसकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता है। वह जितने बड़े शॉट खेलता है, वह एक स्थान पर नहीं टिकता, लेकिन इसके बावजूद वह जो संतुलन बनाता है, वह उसकी अपनी क्षमता है।”

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने आगे कहा, “मुझे गैर दिखने वाला छक्का पसंद है, जो वह सबसे ज्यादा हिट करता है। उन्होंने दो छक्के धीमे-धीमे लगाए – एक करुणारत्ने की गेंद पर और बाद में चमीरा की गेंद पर। अय्यर ने अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया हैं, आपको अपने आलोचकों को मुंह से जवाब देने की जरुरत ही नहीं है जब बल्ला यह काम कर रहा हैं।”

 

close whatsapp