KKR के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल को मालूम था कि अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाना है: हरभजन सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल को मालूम था कि अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाना है: हरभजन सिंह

केएल राहुल ने KKR के खिलाफ मुकाबले में 51 गेंदों में शानदारा नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी।

Quinton de Kock and KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
Quinton de Kock and KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी की तारिफ की है और उनको अत्यंत विशेष खिलाड़ी का दर्जा दिया है।

बता दें कि, राहुल ने KKR के खिलाफ 51 गेंदो में नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके जड़े। वहीं क्विंटन डी कॉक की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत टीम ने KKR के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा।

बता दें, राहुल और क्विंटन के बीच में पहले विकेट के लिए 20 ओवर में 210 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। क्विंटन ने 70 गेंदो में 140 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। क्विंटन की इस ताबड़तोड़ पारी के पीछे राहुल का भी सहयोग रहा है। राहुल ने सूझबूझ से एक और दो रन लेकर क्विंटन को वापस स्ट्राइक देते रहे जिससे उनकी लय नहीं टूटी और वो अपनी आक्रामक पारी खेलते रहे।

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान कहा कि, राहुल एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं। उनको इस बात की समझ है कि जब दूसरी तरफ से तेजी से रन बन रहे हैं तो उनको संभलकर खेलना है। उनको इस मुकाबले में अपने किरदार का पता था कि उनको क्विंटन को वापस स्ट्राइक देनी है और उन्होंने वैसा ही किया।

उन्होंने आगे कहा कि, जब क्विंटन नहीं मार रहे थे तब राहुल ने बीच ओवरों में छक्के लगाए लेकिन जब क्विंटन ने छक्के और चौके लगाने शुरू किए तब राहुल ने उनको एक और दो रन लेकर वापस स्ट्राइक दी। वह काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, अगर दोनों तरफ से बल्लेबाज मारना शुरू कर देते तो लखनऊ के विकेट जल्दी गिरने लगते। राहुल को पता था कि कब उनको मारना है और कब उनको क्विंटन को वापस स्ट्राइक पर भेजना है।

बता दें कि, राहुल और क्विंटन डी कॉक की 210 रन की नाबाद साझेदारी आईपीएल इतिहास की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है। जब बेयरस्टो और वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते थे तब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 185 रन की साझेदारी की थी।

केएल राहुल कमाल के खिलाड़ी हैं: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह की माने तो कुछ कम स्कोर बनाने के बावजूद केएल राहुल को पता है कि कब उन्हें वापसी करनी है। उन्होंने कहा कि राहुल एक अत्यंत विशेष खिलाड़ी हैं। उनको पता है कि फॉर्म में कब वापस आना है। आप तब ही फॉर्म में वापस आ सकते हैं जब आप क्रीज पर समय बिताए।

वो फर्जी शॉट नहीं खेलते हैं, सिर्फ क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं। यही नहीं वो एक और दो रन लेकर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं और जब उनको बाउंड्री मारनी होती है तो आराम से क्रिकेटिंग शॉट्स के सहारे मार लेते हैं। मैं उनके लिए काफी खुश हूं।

केएल राहुल इस आईपीएल संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनके नाम इस संस्करण में 537 रन हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे जॉस बटलर 627 रन के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।

close whatsapp