'मैं बोल्ट का सामना करना चाहता था लेकिन....'- पहली IPL फिफ्टी के बाद प्रभसिमरन सिंह का बेबाक बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं बोल्ट का सामना करना चाहता था लेकिन….’- पहली IPL फिफ्टी के बाद प्रभसिमरन सिंह का बेबाक बयान

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदो में 60 रनों की पारी खेली।

Prabhsimran Singh Shikhar Dhawan (Photo Source: Twitter)
Prabhsimran Singh Shikhar Dhawan (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इस मुकाबले पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 192 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह इस सीजन के दोनों ही मुकाबलों में शानदार नजर आए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्को की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की विशाल साझेदारी हुई थी। जो कि टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स के लिए शुभ संकेत हैं। युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह राजस्थान के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़े खुलासे करते हुए नजर आए।

शिखर धवन ने मुझे बहुत प्रेरित किया- प्रभसिमरन सिंह

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान शिखर धवन प्रभसिमरन सिंह को पूरी तरह सपोर्ट करते हुए नजर आए थे। प्रभसिमरन सिंह ने जीत के बाद खुलासा करते हुए बताया कि, कप्तान शिखर धवन ने बल्लेबाजी के दौरान उनका पूरा साथ दिया और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहे।

आईपीएल द्वारा साझा किए गए वीडियो पर प्रभसिमरन सिंह ने बात करते हुए कहा कि, ‘मैं आईपीएल खेलने के पांच साल में अपनी पहली फिफ्टी के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है उम्मीद रहेगी कि यह इसी तरह जारी रहेगा। शिखर धवन ने मुझे कहा कि, वह स्ट्राइक पर रहेंगे क्योंकि मैंने कभी ट्रेंट बोल्ट को फेस नहीं किया था।’

प्रभसिमरन सिंह ने आगे बताया कि, ‘लेकिन मैंने कहा कि मैं स्ट्राइक लूंगा। उन्होंने मेरी पूरी इनिंग के दौरान मेरा साथ दिया। बल्लेबाजी के दौरान जब भी हम बात करते थे। वह मुझे मेरा नेचुरल गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे और कहा कि बाकी वह देख लेंगे।’

पंजाब किंग्स ने इस सीजन के पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाड़ा भी नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज खत्म कर स्क्वॉड से जुड़ चुके हैं। शिखर धवन के नेतृत्व में टीम आगे भी शानदार खेल जारी रखना चाहेगी।

close whatsapp