यूसुफ पठान को आदिल राशिद पर है पूरा भरोसा, IPL 2023 से पहले पूर्ण खिलाड़ी ने इंग्लिश स्पिनर को SRH का ट्रंप कार्ड कहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

यूसुफ पठान को आदिल राशिद पर है पूरा भरोसा, IPL 2023 से पहले पूर्ण खिलाड़ी ने इंग्लिश स्पिनर को SRH का ट्रंप कार्ड कहा

सनराइजर्स हैदराबाद ने आदिल राशिद को IPL 2023 के खिलाड़ियों के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

Yusuf Pathan and Adil Rashid (Pic Source-Twitter)
Yusuf Pathan and Adil Rashid (Pic Source-Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में टीम के की खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने आदिल राशिद को IPL 2023 के खिलाड़ियों के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

पिछले साल खेले जा चुके टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आदिल राशिद ने इंग्लैंड की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यूसुफ पठान जो पहले SRH की ओर से खेल चुके हैं उन्होंने कहा कि राशिद नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं और अंतिम ओवर्स में भी।

यूसुफ पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि, ‘आदिल राशिद एक क्वालिटी स्पिन गेंदबाज हैं। वो विकेट चटकाने की भी क्षमता रखते हैं। आदिल रशीद ने इंग्लैंड के लिए अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वो नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं और मिडिल ओवर्स में भी। यही नहीं डेथ ओवर्स में भी वो किसी भी टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं। हम उन्हें एक नई भूमिका में देखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

आगामी सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है सनराइजर्स हैदराबाद

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सत्र इतना अच्छा नहीं गया था। उन्होंने IPL 2022 सत्र में 7वां स्थान ग्रहण किया। हालांकि आगामी सत्र के लिए उन्होंने अपने खेमे में कई बदलाव किए हैं। केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था और अब दक्षिण अफ्रीका के इनफॉर्म बल्लेबाज एडेन मार्कराम टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक और भारत के धुआंधार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी अपनी टीम में शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2023 का अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 अप्रैल को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी और अब वो आगामी सत्र में इसको एक बार फिर से अपने नाम करना चाहेंगे।

close whatsapp