अब शोएब अख्तर को ऋषभ पंत के 'वजन' से भी दिक्कत होने लगी है! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब शोएब अख्तर को ऋषभ पंत के ‘वजन’ से भी दिक्कत होने लगी है!

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने युवा विकेटकीपर के प्रदर्शन की तारीफ की है।

Shoaib Akhtar & Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)
Shoaib Akhtar & Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को निडर क्रिकेटर बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने हाल के दिनों में भारत की कुछ प्रसिद्ध जीतों में उनके योगदान के बारे में भी बताया। इसमें इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज जीत भी शामिल है।

हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को भी लगता है कि पंत का वजन अधिक है और उम्मीद है कि वो इस पर ध्यान देंगे। उन्होंने 24 वर्षीय को पंत को “गुड-लुकिंग” भी कहा और माना कि वह एक मॉडल के रूप में उभर सकते हैं और क्रिकेट के अलावा भी काफी कमाई कर सकते हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “ऋषभ पंत एक निडर क्रिकेटर हैं। उनके पास कट शॉट, पुल शॉट, रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप और पैडल स्वीप है।”

ऋषभ पंत एक मॉडल के रूप में उभर सकते हैं- शोएब अख्तर

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि, “उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में (टेस्ट) मैच जीता, उन्होंने यहां (इंग्लैंड में) मैच जीता और भारत को अकेले ही सीरीज जीत दिलाई। उसका थोड़ा अधिक वजन है। मुझे उम्मीद है कि वह इसका ख्याल रखेंगे। क्योंकि भारत का बाजार बहुत बड़ा है। वह सुंदर है। वह एक मॉडल के रूप में उभर सकते हैं, करोड़ों में कमा सकते हैं। क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति भारत में स्टार बनता है तो उन पर काफी निवेश किया जाता है।”

पंत ने 17 जुलाई को मैनचेस्टर में सीरीज के निर्णायक मैच में इंग्लैंड पर भारत की पांच विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहां उन्होंने कुल 260 रनों का पीछा करते हुए 113 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए थे। वनडे में यह उनका पहला शतक था। उस मैच में शानदार पारी खेलने के लिए पंत को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।

इसी तरह उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ब्रिस्बेन के गाबा में सीरीज के निर्णायक मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। वहां उन्होंने भारत को 2-1 से सीरीज जीतने में मदद की। भारत 328 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। शुभमन गिल (91 रन) के बाद पंत ही थे जिन्होंने 138 गेंदों पर 89 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।

close whatsapp