सलमान बट ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के पीछे भारतीय सपोर्ट स्टाफ के सदस्य को बताया कारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

सलमान बट ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के पीछे भारतीय सपोर्ट स्टाफ के सदस्य को बताया कारण

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के एक दिन बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

Salman Butt, Rahul Dravi and Virat Kohli (Photo Source: Getty Images and Twitter/BCCI)
Salman Butt, Rahul Dravi and Virat Kohli (Photo Source: Getty Images and Twitter/BCCI)

विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद से क्रिकेट बिरादरी में तर्क-वितर्क का सिलसिला शुरू हो गया है। कोहली ने टीम इंडिया को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है लेकिन बार-बार उन्हें अपने आक्रामक स्वभाव के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ता है। वहीं, अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने कोहली के इस फैसले पर अपना मत रखते हुए कहा है कि इसके पीछे वर्तमान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ एक कारण हो सकते हैं।

अलग व्यक्तित्व बन सकता था विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बीच दीवार

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली और द्रविड़ की शख्सियत पूरी तरह से विपरीत है और शायद उनके काम करने का अंदाज भी अलग हो। बट ने कहा, “राहुल द्रविड़ ज्यादातर समय शांत रहते हैं, जबकि कोहली एक आक्रामक व्यक्ति हैं। दूसरी ओर, रवि शास्त्री के साथ कोहली की साझेदारी उनके समान व्यक्तित्व के कारण हिट साबित हुई।”

बता दे, कोहली और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री दोनों का ही आक्रामक अंदाज था और शायद इसी कारण दोनों की जोड़ी को लाजवाब कामयाबी मिली, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। अब राहुल द्रविड़ भारत के मुख्य कोच हैं और उनके मिजाज से हर कोई वाकिफ है।

बट ने आगे यह भी कहा कि कोहली बतौर कप्तान शानदार रहे, जिसके कारण हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है और उनके बारे में अच्छी बातें कर रहा है। इसका मतलब है कि कोहली अपने काम में शानदार थे, यही वजह है कि उन्होंने पहले ही उन्हें याद करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने अंत में कहा कि रोहित शर्मा भारत कि टेस्ट कप्तानी के लिए एक शानदार दावेदार है, और उन्होंने अपनी काबिलियत भी साबित कर चुके हैं। लेकिन रोहित की फिटनेस एक बड़ी समस्या है और टीम को एक फिट खिलाड़ी चाहिए इसलिए कई प्रशंसक टेस्ट कप्तानी के लिए केएल राहुल का समर्थन कर रहे हैं।

close whatsapp