'उन्हें एक भी ओवर नहीं मिला यह बहुत अजीब है..'- नीतिश राणा के इस फैसले पर आगबबूला हुए अनिल कुंबले - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्हें एक भी ओवर नहीं मिला यह बहुत अजीब है..’- नीतिश राणा के इस फैसले पर आगबबूला हुए अनिल कुंबले

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

Shardul Thakur Nitish Rana Anil Kumble (Photo Source: Twitter)
Shardul Thakur Nitish Rana Anil Kumble (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ रोमांचक अंदाज में 5 विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की 57 रनों की पारी के बदौलत बोर्ड पर 179 रन लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर जीत दिलाई।

लेकिन जीत के बावजूद कप्तान नीतिश राणा फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं। दरअसल पंजाब किंग्स की पारी के दौरान नीतिश राणा ने शार्दुल ठाकुर से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं करवाई। नीतिश राणा के इस फैसले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया हैं।

वह रन देते हैं लेकिन उनमें विकेट लेने की क्षमता है- अनिल कुंबले

आईपीएल 2023 के इस सीजन के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। WTC फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भी WTC फाइनल स्क्वॉड का हिस्सा है। ऐसे में वह फाइनल मुकाबले से पहले जितना समय मैदान में बिताएंगे उतना वह लय में रहेंगे।

लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए। कप्तान नीतिश राणा ने शार्दुल ठाकुर की जगह हर्षित राणा और वैभव अरोरा जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया। शार्दुल रन चेज में आखिरी ओवर में क्रीज पर आए लेकिन वह एक भी गेंद नहीं खेल पाए।

नीतिश राणा के फैसले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने कुछ बड़े सवाल उठाए हैं। अनिल कुंबले ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘वह शायद ओवल में अपने रनअप को चिन्हित कर रहे होंगे। लेकिन उन्हें एक भी ओवर नहीं मिला जो अजीब है। वह एक क्वालिटी वाले गेंदबाज है। हां वह रन देते हैं लेकिन उनमें विकेट लेने की क्षमता है।’

पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ पांचवे पायदान पर आ गई है। टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

 

close whatsapp