रोहित शर्मा ने श्रीलंका टेस्ट सीरीज के बाद श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा ने श्रीलंका टेस्ट सीरीज के बाद श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल होने वाला है।

Shreyas Iyer and Rohit Sharma (Image Source: BCCI Twitter)
Shreyas Iyer and Rohit Sharma (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही डे-नाईट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के मध्य-क्रम के बल्लेबाज ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दो बेहतरीन अर्द्धशतक लगाए।

दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने बेंगलुरु में दूसरे और अंतिम टेस्ट में पहली पारी में 98 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि उन्होंने दूसरी पारी में 67 रन बनाए, और भारतीय क्रिकेट टीम की डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका पर 238 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई। बेंगलुरु में उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा 27 वर्षीय बल्लेबाज ने हालिया घरेलू सीरीज में सीनियर बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की कमी पूरी की है।

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ में पढ़े कसीदे

भारतीय कप्तान ने आगे कहा वह श्रेयस अय्यर से बहुत प्रभावित है जिस तरह उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के अपने असाधारण फॉर्म को टेस्ट सीरीज में बखूफी उतारा, आगे बढ़ाया। हालांकि, उन्होंने कहा अय्यर तभी बेहतर हो सकेंगे, जब उन्हें नियमित रूप से मौके दिए जाएंगे।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा श्रेयस अय्यर ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत वहीं से की, जहां से उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खत्म की थी। उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के असाधारण फॉर्म को टेस्ट सीरीज में भी जारी रखा।  श्रेयस जानता हैं कि वह अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ियों की जगह कदम रख रहा है, लेकिन उसके पास वो सब है, जिसकी उसे जरूरत है।  श्रेयस और शानदार बल्लेबाज बन जाएंगे, जब वह विदेशी यात्रा करना शुरू करेगा।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल होने वाला है, इसलिए श्रेयस अय्यर खेल के लंबे और पुराने प्रारूप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।

close whatsapp