विराट कोहली से अपनी 'तुलना' नहीं करना चाहते अहमद शहजाद - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली से अपनी ‘तुलना’ नहीं करना चाहते अहमद शहजाद

इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मुकाबलों में तीन अर्धशतक जड़े हैं।

ahmed shahzad and virat kohli (pic source-twitter)
ahmed shahzad and virat kohli (pic source-twitter)

इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मुकाबलों में तीन अर्धशतक जड़े हैं। वो इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मुकाबलों में 246 रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त वापसी की थी। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा चुके पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मुकाबले में भी उन्होंने अपनी टीम की ओर से मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसी बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। शहजाद का मानना है कि उनके और विराट कोहली के बीच में तुलना करना काफी गलत होगा।

क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा एक वीडियो अपलोड की गई है जिसमें अहमद शहजाद कह रहे हैं कि, ‘तुलना करना आपके खिलाफ होगा। सिर्फ दो मुकाबलों के बीच में आप दो खिलाड़ियों के बीच में तुलना करने लगे। यह सही नहीं है क्योंकि आप नहीं जानते कि दोनों खिलाड़ी किस तरह की जिंदगी जी रहे हैं।’

विराट कोहली किस्मत वाले थे कि उनके पास एम एस धोनी थे: अहमद शहजाद

विराट कोहली को लेकर अहमद शहजाद ने आगे कहा कि, ‘उनकी जिंदगी काफी अलग है। उनके पास एम एस धोनी थे लेकिन मेरी जिंदगी बिल्कुल अलग है। यह बात मैंने पहले ही कही थी कि आपके पास सिर्फ दो चीजें हो सकती हैं- या तो सब लोग आपका समर्थन करें या फिर सब लोग आपको बाहर रखने की कोशिश कर रहे हो।’

बता दें, 2017 के बाद से अहमद शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से ना तो कोई टेस्ट मैच खेला है और ना ही कोई वनडे मैच। वो घरेलू क्रिकेट में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम से उनको खेलने का बुलावा नहीं आ रहा। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने पिछले कई सालों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।

विराट कोहली भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें, भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है।

close whatsapp