KKR टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने शेल्डन जैक्सन की तारीफ करते हुए कहा उनमें धोनी जैसी प्रतिभा - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने शेल्डन जैक्सन की तारीफ करते हुए कहा उनमें धोनी जैसी प्रतिभा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शेल्डन जैक्सन ने अपनी तेज विकेटकीपिंग से रॉबिन उथप्पा को आउट किया था।

Sheldon Jackson. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sheldon Jackson. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार तरीके से की थी और अंकतालिका में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर जगह बना रखी है। इस बीच KKR के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन की तुलना भारतीय टीम के महान खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के पॉवर-हिटर आंद्रे रसल से कर दी है।

दरअसल इस सीजन के पहले मैच में शेल्डन जैक्सन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपनी शानदार स्टंपिंग से ब्रेंडन मैकुलम को प्रभावित किया था। उस दौरान उन्होंने CSK के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को आउट करने के लिए बिजली की गति से स्टंपिंग की और उथप्पा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

शेल्डन जैक्सन ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं बनाई है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वह टूर्नामेंट में 2013 और 2014 सीजन में रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं। ब्रेंडन मैकुलम ने उनकी प्रशंसा करते हुए प्रतिक्रिया दी और कहा वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं।

जैक्सन में धोनी की तरह विकेटकीपिंग स्किल है

KKR के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्पोर्टस्टार के हवाले से कहा “शेल्डन समय के साथ लगातार बेहतर होता जा रहा है। उनकी उम्र अभी 35 साल की है लेकिन उनके गेम में पिछले दो वर्षों में अच्छा सुधार देखने को मिला है। उनके पास बॉल स्ट्राइक करने की अच्छी क्षमता है। वह गेंद को जिस स्थान पर हिट करते हैं वहां बहुत कम खिलाड़ी गेंद को मारते हैं। हालांकि वह आंद्रे रसेल के बराबर नहीं लेकिन उनके पीछे जरूर हैं। मुझे यकीन है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ उन्हें अवसर मिलेंगे और हमें उनका और भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा “शेल्डन के द्वारा शानदार विकेटकीपिंग देखने को मिली है। उन्हें एमएस धोनी की तरह देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने विकेटकीपिंग में धोनी की तरह तेज हाथों और स्पिन की समझ का प्रयोग किया है। उन्हें पता है कि गेंदबाज क्या करना चाहते थे। वह और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।”

close whatsapp