‘पिछले 10 साल से उन्होंने RCB को…’- विराट कोहली की तारीफ में बड़ी बात बोल गए दिनेश कार्तिक
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है।
अद्यतन - मार्च 3, 2023 3:32 अपराह्न

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले 15 साल से आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आई थी। ऐसे में RCB की कोशिश इस साल किसी भी हालत में आईपीएल ट्रॉफी जीतने की होगी।
आपको बता दें कि, विराट कोहली ने पूरे 10 तक साल तक RCB की कप्तानी की है और फ्रेंचाइजी के लिए सबसे सफल खिलाड़ी भी रहे हैं। इसी बीच RCB Podcast के सीजन 2 में RCB के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक जमकर विराट कोहली की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के लिए कही खास बात
RCB Podcast सीजन 2 में दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, ‘उन्होंने 10 सालों तक इस टीम को आगे बढ़ाया है। खेल में जो उन्होंने निरंतरता और महारत हासिल की है वो मुझे नहीं लगता कि किसी ने क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कुछ बहुत लंबे समय के लिए ऐसा कुछ हासिल किया है।’
कार्तिक ने आगे कहा, ‘करीब एक दशक तक उनका दबदबा कायम रहा है। हमें यह समझना होगा कि तीन अलग-अलग प्रारूप है और उसे खेलना मुश्किल है और फिर उन सभी में उनका औसत 50 का है। विदेशी दौरों पर भी वह रन बनाते आए हैं।’
विराट बहुत भावुक व्यक्ति है- दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने अपनी बातचीत में आगे बताया कि, विराट के साथ उनका रिश्ता कितना खास है। दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘कोहली के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं, मुझे लगता है कि मैं वास्तव में उन्हें एक व्यक्ति के रूप में पसंद करता हूं। जिस तरह से वह अभी स्थिति को संभालने में सक्षम है उसके लिए उन्हें बहुत-बहुत सारा श्रेय।’
कार्तिक ने आगे कहा, ‘मैं उन्हें बहुत सम्मान देता हूं। उन्हें दुनिया से जो प्यार और स्नेह मिल रहा है, वह इसके हकदार है और उन्हें अच्छे मूड में देखकर अच्छा लगता है। आप जानते हैं वह बहुत ही भावुक और प्रतिक्रियाशील व्यक्ति हैं।’