कोलकाता नाइट राइडर्स के इस सीजन में बाहर होने के बावजूद LSG के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी से काफी प्रभावित दिखे आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस सीजन में बाहर होने के बावजूद LSG के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी से काफी प्रभावित दिखे आकाश चोपड़ा

रिंकू सिंह IPL 2022 के सीजन में 34.80 के औसत और 148.71 के स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाने में कामयाब रहे।

Rinku Singh and Nitish Rana. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rinku Singh and Nitish Rana. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में 18 मई को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को 2 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG टीम ने 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 210 रन बनाए। उनके ओपनर क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। इसमें जहां क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों में 140 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं राहुल ने 51 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए।

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 208 रन ही बना पाई और यह मुकाबला हार गई। लेकिन KKR की इस हार के बावजूद टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की पारी की चर्चा हर जगह देखने को मिल रही है। बता दें रिंकू ने इस मुकाबले में 15 गेंदो में 40 रनों की आक्रामक पारी खेली।

यही नहीं इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके भी लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम लक्ष्य के इतना पास आ गई थी कि उनको आखिरी गेंद में 3 रन चाहिए थे लेकिन आखिरी गेंद में मार्कस स्टोइनिस ने उमेश यादव को आउट कर यह मुकाबला LSG के हाथ में दे दिया।

KKR की टीम को आखिरी ओवर में 21 रन की दरकार थी। राहुल ने गेंद मार्कस स्टोइनिस को दी। क्रीज पर मौजूद थे रिंकू सिंह। रिंकू ने पहली गेंद पर चौका जड़ा। फिर दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा। चौथी गेंद पर रिंकू ने 2 रन अपने नाम किए। आखिरी 2 गेंदो पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन पांचवीं गेंद पर एविन लुईस ने रिंकू का शानदार कैच पकड़ इस पारी का अंत किया। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह की LSG के खिलाफ खेली गई पारी की तारीफ की है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कोलकाता और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले को लेकर एक वीडियो में रिंकू सिंह की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, मैं रिंकू सिंह की बात कर रहा हूं। उन्होंने अपना स्थान खुद बनाया है। जिस हिसाब से उन्होंने बल्लेबाजी कि मुझे काफी पसंद आई। उन्होंने एक दिन अपने हाथ में लिखा था कि वह कभी ना कभी प्लेयर ऑफ द मैच बनेंगे और उन्होंने ऐसा करके दिखाया, मुझे उनके लिए काफी खुशी हो रही है।

आकाश चोपड़ा की माने तो, कोलकाता की टीम के लिए एक समय यह मुकाबला पूरी तरह से खत्म हो गया था। उन्होंने कहा कि, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स यह सभी खिलाड़ी आउट हो गए थे और एक समय ऐसा लगा कि लखनऊ यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत जाएगा, लेकिन रिंकू सिंह और सुनील नारायण की पारी ने एक बार फिर कोलकाता के लिए उम्मीद जगा दी। उन्होंने आगे कहा कि, एविन लुईस ने रिंकू का जो कैच पकड़ा वो मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट था। उन्होंने लाजवाब कैच पकड़ा।

रिंकू सिंह ने मिले मौके का पूरी तरह से इस्तेमाल किया है: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा की मानें तो रिंकू सिंह ने IPL 2022 के सीजन में जितने भी मौके मिले हैं उसका पूरी तरीके से इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि जिंदगी और क्रिकेट में आपको दूसरा मौका जरूर मिलता है। उनको कुछ ही मौके मिल रहे थे। वह कोलकाता के साथ कई समय से है और उनको ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन टीम ने जब भी उनको मौके दिए हैं उन्होंने उसका पूरी तरीके से इस्तेमाल किया है।

बता दें कि, रिंकू सिंह को आईपीएल 2022 सीजन के शुरुआती मैचों में KKR की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने उन पर भरोसा जताया और उनको एक मौका दिया। तब से रिंकू ने मिले मौकों का पूरी तरह से लाभ उठाया है और उन्होंने इस सीजन में 34.80 के औसत और 148.71 के स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए।

close whatsapp