टी-20 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली ने एक बार तो वो शॉट खेल लिया लेकिन अब वो ये दोबारा नहीं खेल पाएंगे: हारिस राउफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली ने एक बार तो वो शॉट खेल लिया लेकिन अब वो ये दोबारा नहीं खेल पाएंगे: हारिस राउफ

भारत की पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली ने हारिस राउफ की गेंद पर बैकफुट से एक बेहतरीन छक्का जड़ सभी का दिल जीत लिया।

Virat Kohli and Haris Rauf (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Haris Rauf (Pic Source-Twitter)

2022 सत्र में भारतीय टीम ने जहां एक तरफ द्विपक्षीय सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया वहीं मुख्य टूर्नामेंटों में वो ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए। एशिया कप 2022 के फाइनल में भारतीय टीम अपनी जगह नहीं बना पाई वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में मात खानी पड़ी।

हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली जिसको शायद ही लोग भूल पाएंगे। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

बता दें, भारत को 20 ओवर में 160 रन की दरकार थी लेकिन उनकी शुरूआत काफी खराब रही। 4 विकेट जल्द गिरने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला। विराट कोहली ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। चार छक्कों में उन्होंने एक ऐसा भी छक्का जड़ा जिसकी लोगों ने जमकर प्रशंसा की।

भारत की पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली ने हारिस राउफ की गेंद पर बैकफुट से एक बेहतरीन छक्का जड़ सभी का दिल जीत लिया। खुद हारिस राउफ को भी उम्मीद नहीं थी कि यह गेंद पर विराट कोहली इतना खूबसूरत शॉट जड़ेंगे। हालांकि अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया।

विराट कोहली अब फिर से यह शॉट नहीं खेल पाएंगे: हारिस राउफ

पाकिस्तान के मशहूर शो हंसना मना है में एक प्रशंसक ने राउफ से पूछा कि ‘जब कोहली ने वो शॉट खेला तब आपका रिएक्शन क्या था?’

इस पर हारिस ने कहा कि, ‘ इसमें कोई शक नहीं है, जब वो गेंद छक्के के लिए गई तो मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने कुछ नहीं बोला लेकिन अंदर ही अंदर मुझे काफी बुरा लग रहा था। मुझे लगा कि कुछ बहुत गलत हुआ है।’

राउफ ने आगे कहा कि, ‘जो भी लोग क्रिकेट के बारे में जानते हैं उन्हें पता है कि कोहली कैसे खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक बार यह शॉट खेल लिया है और अब वो दोबारा यह शॉट नहीं खेल पाएंगे। इस शॉट को खेलना इतना आसान नहीं है और आप इसे लगातार नहीं खेल सकते। उनकी टाइमिंग एकदम सही थी और इसी वजह से वो गेंद छक्के के लिए गई।’

बता दें, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी और इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को फाइनल में मात देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की।

close whatsapp