'उनके पास ऐसे शॉट्स के भंडार हैं, जो मैंने कभी नहीं लगाए', डिविलियर्स ने की सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनके पास ऐसे शॉट्स के भंडार हैं, जो मैंने कभी नहीं लगाए’, डिविलियर्स ने की सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ

पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने मौजूदा नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की है।

Suryakumar Yadav. (Image Source: BCCI-IPL)
Suryakumar Yadav. (Image Source: BCCI-IPL)

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को क्रिकेट जगत में कौन नहीं जानता। उनके करिश्माई बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी है, लेकिन वह भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार के मुरीद हो गए हैं। डिविलियर्स की तुलना अक्सर सूर्यकुमार यादव से होती रही है। इस बीच एबी डिविलियर्स ने अपनी और सूर्यकुमार यादव के बीच तुलना पर खुलकर बात की है।

डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में वे शॉट नहीं खेलें, जो सूर्यकुमार यादव लगा रहे हैं। पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने मौजूदा नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि वह खुद और भारतीय बल्लेबाज के बीच कई समानताए देखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सूर्यकुमार को अभी एक लंबा सफर तय करना है।

सूर्यकुमार यादव के पास ऐसे शॉट्स के भंडार हैं, जो…- एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने जियो सिनेमा के साथ एक इंटरव्यू में कहा, सूर्यकुमार यादव के पास ऐसे शॉट्स के भंडार हैं, जो मैंने अपने करियर के दौरान नहीं लगाए। जब वह पूरे फ्लो के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें देखना एक सुखद अनुभव है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, सूर्यकुमार के पास पारी के दौरान आसानी से गियर बदलने की क्षमता है। क्रीज पर उनका संयमित रहना सूर्या के सफलता का महत्वपूर्ण कारक है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार के शांत रहने की काबिलियत उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ने और हर गेंद को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की अनुमति देता है।

छोटे से करियर में प्रदर्शन से किया प्रभावित

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अपने छोटे से करियर में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के लिए 46 टी-20 पारियों में 175.76 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। उनके रन बनाने की कला के उन्हें भारतीय क्रिकेट का स्टार बनाती है। इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज का सुनहरा भविष्य है।

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह के बर्थडे पर शुभकामनाओं की आई बाढ़, साथी खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह किया विश

 

close whatsapp