'उसे आगे चुनौतियों का सामना करना.....'- टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर दीप दासगुप्ता का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उसे आगे चुनौतियों का सामना करना…..’- टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर दीप दासगुप्ता का बड़ा बयान

यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए डेब्यू करते हुए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था।

Yashasvi Jaiswal Deep Dasgupta (Photo Source: Twitter)
Yashasvi Jaiswal Deep Dasgupta (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की। पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक इनिंग और 141 रनों से जीत दर्ज की, वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। डेब्यू मैच में शतक जड़ यशस्वी जायसवाल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

यशस्वी जायसवाल ने 387 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल ने (57 रन) और दूसरी इनिंग में (38 रन) की पारी खेली थी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह एक सकारात्मक बात है- दीप दासगुप्ता

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज स्क्वॉड में चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज को ड्रॉप कर दिया गया था। पुजारा की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज को मौका मिला। पहले टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल ने ओपनिंग के बजाय नंबर-3 पर खेलने की इच्छा जताई। और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करने का मौका मिला।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘यह एक बड़ी, सकारात्मक बात है। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह सहज दिख रहे थे। लेकिन फिर भी उन्हें इस फॉर्मेट में आगे बढ़ने में काफी कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।’

दीप दासगुप्ता ने आगे कहा, ‘अगली सीरीज में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी चुनौती होने वाली है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने अब तक जो देखा है उससे ऐसा लगता है कि वह सहज है और वह इस स्तर के लिए तैयार है। वह केवल बेहतर ही होगा यह उनकी पहली आउटिंग थी और वह बहुत अच्छे लग रहे थे।’

यह भी पढ़े- मैं उसे 4 अंक दूंगा उसने मौके को…’- वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर वसीम जाफर का बड़ा बयान

यशस्वी जायसवाल को टेस्ट स्क्वॉड के अलावा वेस्टइंडीज दौरे के टी-20 स्क्वॉड में भी जगह मिली है। आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने शानदार खेल दिखाया, जिसके चलते उन्हें मौका मिला है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज नजर नहीं आएंगे। इस सीरीज में भारत के पास ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल, इशान किशन और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज है। देखना होगा वेस्टइंडीज दौरे के टी-20 सीरीज में कौन दो बल्लेबाज ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp