यशस्वी जायसवाल आकाश चोपड़ा

“वो पहली बार शॉर्ट बॉल पर आउट नहीं हुए हैं”- जायसवाल के आउट होने के तरीके से नाराज हुए आकाश चोपड़ा

DC के खिलाफ मैच में 4 रन बनाकर आउट हुए यशस्वी जायसवाल।

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X/Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X/Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम के हालिया मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के आउट होने के तरीके के बारे में बात की। डीसी के खिलाफ 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आरआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को दो गेंदों में चार रन के स्कोर पर आउट हो गए।

पहली ही गेंद पर चौका जड़ने के बाद, दूसरी गेंद पर जयसवाल ने हवा में एक शॉट खेला, जिसे अक्षर पटेल ने आसानी से लपक लिया। उनकी आउट होने के बारे में बात करते हुए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि कैसे जयसवाल को एक बार फिर शॉर्ट गेंद पर आउट किया गया और एक बार फिर वो कैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट हो गए।

यशस्वी जायसवाल के आउट होने के तरीके से नाखुश हैं आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश स चोपड़ा ने कहा कि, “जब रन चेज की बारी आई तो यशस्वी जयसवाल एक बार फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की गेंद पर आउट हो गए। वह पहली बार शॉर्ट बॉल पर आउट नहीं हुए हैं। वह कई बार आउट हुए हैं और एक बार फिर आउट हुए हैं। यह लगभग वैसा ही शॉट था और विकेटों के सामने पकड़ा गया।”

उन्होंने कहा कि, बटलर को जीवनदान मिला लेकिन अक्षर (पटेल) ने उन्हें भी आउट कर दिया। रियान पराग ने थोड़ी देर तक अच्छा खेला, एक या दो अच्छे शॉट खेले, लेकिन फिर वह भी आउट हो गए। जब ​​वह रसिख सलाम की बैक ऑफ द हैंड स्लोअर गेंद पर आउट हुए तब ऐसा लग रहा था कि चीजें अब धीरे धीरे फंस जाएगी।

वहीं संजू सैमसन की पारी को लेकर चोपड़ा ने कहा कि, “संजू सैमसन एक छोर पर टिके रहे। वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. मुझे लगा कि वह शतक बनायेगा। शतक नहीं बना, वे मुकेश कुमार का शिकार बने, लेकिन 46 गेंद में 86 रन बनाने से पहले, उन्होंने अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी की। वह गेंद की अच्छी टाइमिंग कर रहे थे। शुभम दुबे ने भी कुछ देर तक अच्छी बल्लेबाजी की।”

close whatsapp