अम्बाती रायडू के प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- उन्होंने इस सीजन ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन यह उनका मैच हो सकता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

अम्बाती रायडू के प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- उन्होंने इस सीजन ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन यह उनका मैच हो सकता है

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, अम्बाती रायडू ने अब तक रन नहीं बनाए हैं लेकिन यह उनका मैच हो सकता है। 

Aakash Chopra And Ambati Rayudu (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra And Ambati Rayudu (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 1 मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

वहीं इस सीजन CSK के खिलाड़ी अम्बाती रायडू और मोईन अली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बता दें ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए ज्यादा रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी अम्बाती रायडू के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

अम्बाती राशिद खान के खिलाफ अच्छा खेल सकते हैं- आकाश चोपड़ा 

बता दें क्वालीफायर 1 मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, उनकी बल्लेबाजी में गहराई है, इसमें कोई शक की बात नहीं है। अम्बाती रायडू ने अब तक रन नहीं बनाए हैं लेकिन यह उनका मैच हो सकता है क्योंकि शायद वह राशिद खान के खिलाफ अच्छा खेल सकते हैं।

इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, एक चीज हमने चेन्नई टीम के साथ देखी है कि वे नियमित रूप से अजिंक्य रहाणे को नंबर तीन पर नहीं भेज रहे हैं। मैं आपको बताता हूं कि ऐसा क्यों? दरअसल यह पिच उनकी बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त नहीं है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, चेपॉक पर अजिंक्य रहाणे के आंकड़े बहुत साधारण से रहे हैं। इस कारण ही उन्हें नंबर तीन से नीचे बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता है। यह पूरी तरह से ठीक है अगर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता है। बता दें आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में अपनी जगह बनाएगी और हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा।

close whatsapp