आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन की शानदार पारी को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी अब यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन की शानदार पारी को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी अब यह प्रतिक्रिया

संजू के प्रशंसक मालाहाइड में भी हैं क्योंकि जैसे ही हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय कहा कि संजू खेल रहे हैं सभी लोग काफी उत्साहित हो गए थे: आकाश चोपड़ा

Sanju Samson and Deepak Hooda. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन की शानदार पारी की तारीफ की है। बता दें, सैमसन ने इस मुकाबले में 42 गेंदों में 77 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे।

हालांकि एक समय तक ऐसा लग गया था कि आयरलैंड 226 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लेगा लेकिन उमरान मलिक के आखिरी ओवर ने यह मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया। भारत ने इस मुकाबले में आयरलैंड को 4 रन से मात दी।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘संजू को मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तब वह कमाल की करते हैं। संजू के साथ यही बात है कि वो सिर्फ बल्ला नहीं चलाते।

वो रोहित शर्मा की कैटेगरी में आते हैं। इसका मतलब ये है कि, वो जब भी बल्लेबाजी करते हैं तो काफी शानदार तरीके से करते हैं। उनको पता होता है कि कब उन्हें मुकाबले को आराम से आगे बढ़ाना है और कब आक्रामक क्रिकेट खेलना है। संजू के प्रशंसक मालाहाइड में भी हैं क्योंकि जैसे ही हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय कहा कि संजू खेल रहे हैं सभी लोग काफी उत्साहित हो गए थे। संजू सैमसन के लिए यह बेहद ही खूबसूरत पल था, उन्होंने इस मौके का पूरी तरीके से फायदा उठाया।

संजू सैमसन की पारी के क्या ही कहने: आकाश चोपड़ा

चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘एक चीज जो मुझे अच्छी लगी कि ऋतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह जिस भी खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल किया जाता वो ओपनिंग ही करता। संजू ने कमाल की बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में 77 रन बनाए। उन्होंने शुरुआत काफी अच्छी की थी जिसके बाद बीच में वह काफी धीमे हो गए थे। उन्होंने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और तेजी से पारी को आगे बढ़ाते रहे।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू की इस पारी ने चयनकर्ताओं को मुश्किल में डाल दिया है क्योंकि अब वर्ल्ड कप टी-20 के लिए टॉप 3 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा इसपर चयनकर्ता काफी परेशान होंगे।

close whatsapp