उमरान मलिक को टीम इंडिया का भविष्य का सुपरस्टार मानते हैं ब्रेट ली, तारीफ में कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

उमरान मलिक को टीम इंडिया का भविष्य का सुपरस्टार मानते हैं ब्रेट ली, तारीफ में कह दी बड़ी बात

ब्रेट ली ने कहा कि उमरान मलिक के पास काफी अच्छी स्पीड है, उनका बॉलिंग एक्शन भी शानदार है और उनकी रनिंग अच्छी है।

 

Brett Lee and Umran Malik (photo source: twitter)
Brett Lee and Umran Malik (photo source: twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको चौंकाने वाले भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक भारत के लिए टी-20 और वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को अपना फैन बना दिया। वहीं कई पूर्व क्रिकेटर्स भी अक्सर उनकी तारीफ करते हुए नजर आते हैं।

दरअसल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने भी उमरान मलिक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने टीम इंडिया के इस युवा गेंदबाज को भविष्य का सुपरस्टार बताया है। उनका मानना है कि उमरान आने वाले समय में एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।

वह एक ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो सुपरस्टार बनने की ओर बढ़ रहे हैं-ब्रेट ली 

बता दें दोहा में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने आए ब्रेट ली ने उमरान मलिक की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार बताया। दरअसल बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि, क्या उमरान मलिक को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘क्यों नहीं? मेरी राय में वह इसके लिए एकदम परफेक्ट हैं।

उन्होंने आगे कहा कि वह एक ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो सुपरस्टार बनने की ओर बढ़ रहे हैं। उनके पास काफी अच्छी स्पीड है, उनका बॉलिंग एक्शन भी शानदार है और उनकी रनिंग अच्छी है। साथ ही गेंदबाजी को लेकर उनका अप्रोच भी जबरदस्त है तो मैं उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने के लिए निश्चित तौर पर हां ही कहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, भारतीय टीम को उनकी कमी खल रही है।

अगर उमरान मलिक की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। वहीं 8 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं। हालांकि अब तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट में  डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांक IPL में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला और फिर वह टीम इंडिया की वनडे मैचों की प्लेइंग-11 का हिस्सा भी बन गए।

close whatsapp