टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में अपनी जगह को पक्का पूरी तरह से पक्का करते हुए दिखाई दे रहे इशान किशन - ग्रीम स्मिथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में अपनी जगह को पक्का पूरी तरह से पक्का करते हुए दिखाई दे रहे इशान किशन – ग्रीम स्मिथ

क्या टी-20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में इशान किशन अपनी जगह को पक्का कर पायेंगे अब यह काफी बड़ा सवाल बन चुका है।

Ishan Kishan. (Photo by Pankaj Nangia/Gallo Images/Getty Images)
Ishan Kishan. (Photo by Pankaj Nangia/Gallo Images/Getty Images)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला है। जिनकी नजर इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम में अपनी जगह को पक्का करने पर है। इसी में एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का भी जिनका अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

अब साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपने एक दिए बयान में कहा है कि उन्हें लगता है कि इशान किशन आगामी मेगा इवेंट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिख सकते हैं। इशान किशन कुछ समय पहले ही खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में बल्ले से 400 से अधिक रन तो बनाने में कामयाब रहे।

लेकिन 120 से कम के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने की वजह से उनको आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 23 के इस युवा खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी अपनी जगह को पक्का किया। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी-20 मैचों में इशान किशन के बल्ले से कुल 191 रन देखने को मिल चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 147 का है।

इशान किशन वही कर रहे जो उन्हें करना चाहिए

जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया। वहीं लोकेश राहुल सीरीज शुरू होने से ठीक पहले चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए। यह तीनों ही खिलाड़ी जब भारतीय टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेगी तो टॉप-3 में खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में इशान किशन के लिए अपनी जगह को पक्का करना आसान काम नहीं है।

लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में इशान किशन ने जिस तरह का प्रदर्शन बल्ले से किया है, उसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं के लिए अब उन्हें बाहर करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है। जिसको लेकर ग्रीम स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम को अपने दिए बयान में कहा कि, वह बिल्कुल वही कर रहा जो उसे करना चाहिए। सभी युवा खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं और वह बिल्कुल वही कर रहा है। जिसमें अब उन्होंने चयनकर्ताओं पर भी काफी दबाव बढ़ा दिया है।

close whatsapp