T20 World Cup 2024 में क्या ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे Pat Cummins..? आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2024 में क्या ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे पैट कमिंस…? आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में क्या पैट कमिंस को कप्तान बनाया जाएगा, इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Pat Cummins & Aaron Finch (Photo Source: X/Twitter/Getty Images)
Pat Cummins & Aaron Finch (Photo Source: X/Twitter/Getty Images)

आईपीएल 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.50 करोड़ में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने फिर एडेन मार्करम की जगह कमिंस को टीम का कप्तान नियुक्त किया था। पैट कमिंस की कप्तानी में SRH 7 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में इस वक्त तीसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलियाई टी20 फॉर्मेट कप्तान मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप का खिताब जीताया था। आईपीएल में भी कमिंस अपनी शानदार कप्तानी का लोहा मनवा रहे हैं।

मिचेल मार्श के चोटिल होने के बाद चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर सकते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्या पैट कमिंस को कप्तान बनाया जाएगा..? इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मिचेल मार्श ही कप्तानी करेंगे- आरोन फिंच

मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वो आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं। आरोन फिंच का कहना है कि मिचेल मार्श अगर फिट रहते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी उन्हें ही करनी चाहिए।

आरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘मिचेल मार्श और उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। वह फिलहाल बाहर हैं, मेरी राय में, अगर वह फिट हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट वास्तव में एक खिलाड़ी और एक लीडर के रूप में पैट कमिंस पर पड़ने वाले भार को लेकर सचेत है।’

मुझे नहीं लगता Pat Cummins सही व्यक्ति है- आरोन फिंच

आरोन फिंच ने पैट कमिंस (Pat Cummins) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी क्यों नहीं कर सकते, इस पर बात करते हुए कहा, ‘वह टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, और आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं, यह एक अविश्वसनीय भार है। साथ ही सभी तीन फॉर्मेट में खेल रहे हैं और दिन-ब-दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं, जो कि वह पिछले दो-तीन साल से कर रहे हैं। मुझे लगता है कि खेल से दूर उन्हें जिस ऊर्जा की जरूरत है वह मिचेल मार्श की कप्तानी से आएगी और मुझे नहीं पता कि वह इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए सही व्यक्ति होंगे या नहीं।’

close whatsapp