परिस्थितियों को काफी अच्छी तरह से समझते हैं सूर्यकुमार यादव: रवि शास्त्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

परिस्थितियों को काफी अच्छी तरह से समझते हैं सूर्यकुमार यादव: रवि शास्त्री

खेल 29 ओवर का था और सूर्यकुमार यादव ने उन्हीं परिस्थितियों में अपनी पारी खेली: रवि शास्त्री

Suryakumar Yadav and Ravi Shastri (Pic Source-Twitter)
Suryakumar Yadav and Ravi Shastri (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वो परिस्थितियों के हिसाब से खेलना पसंद करते हैं और इस बात को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं कि पिछले मैच में वो जल्द आउट हो गए थे।

बारिश की वजह से रद्द हो गए दूसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 34 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े। यही नहीं यादव ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की शानदार नाबाद साझेदारी की जिसकी वजह से भारत ने 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 89 रन बनाए। हालांकि बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया।

प्राइम वीडियो में मुकाबले के बाद हुई बातचीत में शास्त्री से पूछा गया कि उन्हें यादव की पारी कैसी लगी और साथ ही जो उन्होंने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेल छक्का जड़ा उसके लिए वो क्या कहना चाहेंगे।

रवि शास्त्री ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, वो काफी अच्छा स्वीप था। इसकी सबसे खूबसूरत बात यह थी कि उन्हें बिल्कुल भी इस चीज की चिंता नहीं थी कि पिछली पारी में क्या हुआ था। उन्होंने यह सब भूलकर यह शॉट खेला। खेल 29 ओवर का था और उन्होंने उन्हीं परिस्थितियों में अपनी पारी खेली।

अगर आप यादव को शुरुआती 8-10 गेंदों में आउट नहीं कर पाए फिर आपके लिए काफी मुश्किल होगा: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री की माने तो अगर सूर्यकुमार यादव को शुरुआती 8 से 10 गेंदों में आउट नहीं किया गया तो फिर उनका विकेट लेना बहुत ही मुश्किल होगा।

शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘वो मौके लेते हैं। एक बात तय है कि गेंदबाजों को उन्हें शुरुआती 8-10 गेंदों में आउट कर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका विकेट लेना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। तो इसीलिए उनका विकेट गेंदबाज को जल्द से जल्द लेना चाहिए।’

बता दें, पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में वो बड़ी पारी खेलने को देखेंगे।

close whatsapp