वसीम अकरम विराट कोहली

विराट के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वाले को वसीम अकरम का मुंहतोड़ जवाब, कहा- 150 के स्ट्राइक रेट पर….

IPL 2024 में इस वक्त ऑरेंज कैप धारक हैं विराट कोहली।

Virat Kohli and Wasim Akram (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Wasim Akram (Pic Source-Twitter)

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर मौजूदा आईपीएल 2024 में खूब चर्चा हुई है। कुछ एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाया है कि क्या खेल का छोटा प्रारूप विराट कोहली की बैटिंग अप्रोच से आगे निकल गया है। इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने विराट कोहली को अपना समर्थन दिखाया और उन्होंने कोहली के बैटिंग स्टाइल और उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाया है।

वसीम अकरम का कहना है कि अगर विराट 150 के स्ट्राइक रेट के साथ शतक बना रहे हैं तो ठीक है ना। अगर टीम जीतती है तो उनकी आलोचना नहीं होती, वहीं टीम हारती है तो उनके स्ट्राइक रेट पर बात होने लगती है। इस दौरान उन्होंने आरसीबी के अन्य बल्लेबाजों की भी जमकर लताड़ लगाई है।

विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे वसीम अकरम

स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से वसीम अकरम ने कहा, “आलोचना में क्या मिल रहा है उनको…यही कि उनकी टीम हार रही है, अब बंदा सौ करेगा 150 के स्ट्राइक रेट पर तो ठीक रहेगा ना यार…टीम जीतती तो क्रिटिसिज्म नहीं होता था। जब कोहली कप्तान थे तो भी प्रेशर उन पर था और अब कप्तान नहीं है तो भी प्रेशर उन पर है। स्कोर पर स्कोर किए जा रहा है वो, एक बंदे ने मैच नहीं जीताना है, पूरी टीम ने मैच जीताना है टी20 फॉर्मेट में। उसको बिना वजह क्रिटिसाइज करना सही नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “अभी विराट कोहली में काफी क्रिकेट बाकी है। अब आरसीबी को बहुत सोचना पड़ेगा कि क्यों 16 साल से टीम की परफॉर्मेंस इतनी बुरी क्यों है। बैटिंग में ये ठीक होते हैं बॉलिंग में ये मात खा रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ग्राउंड ऐसा है तो वो तो आपको पहले से पता है ना, तो उस हिसाब से प्लेयर्स का चयन करें, बॉलर पिक करें।  बाउंड्री अगर छोटी है तो वो दूसरी टीम के लिए भी तो है।”

विराट कोहली ने पिछले दिनों स्ट्राइक रेट को हो रही आलोचना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। अब उनके इस बयान पर आरसीबी बनाम जीटी मैच से पहले सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी। गावस्कर ने टीवी पर सामने विराट के उस बयान की आलोचना की थी।

close whatsapp