'वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे लेकिन..'- चौथे टेस्ट में केएस भरत को टीम से बाहर कर देंगे कोच राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे लेकिन..’- चौथे टेस्ट में केएस भरत को टीम से बाहर कर देंगे कोच राहुल द्रविड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदबाद में खेला जाएगा।

KS Bharat Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
KS Bharat Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया वापसी करते हुए सीरीज जीतने के इरादे से उतरना चाहेगी। भारतीय खिलाड़ी केएस भरत ऋषभ पंत की जगह टीम में विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब तक केएस भरत कमाल नहीं दिखा पाए हैं। भरत तीन टेस्ट मैचों में अब तक 57 रन ही बना पाए हैं। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ चौथे टेस्ट से पहले केएस भरत को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

केएस भरत को फुल सपोर्ट करते दिखे राहुल द्रविड़

केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से योगदान दे पाने में नाकामयाब रहे हैं। लेकिन स्टंप्स के पीछे से भरत शानदार काम करते हुए नजर आ रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच से पहले हिंदुस्तान टाइम्स पर बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हम उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कुछ बड़ा योगदान तो नहीं लेकिन पहली इनिंग में 17 रन बनाए थे। ‘

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, ‘दिल्ली टेस्ट में सकारात्मक रूप से खेलकर उन्होंने अच्छा योगदान दिया था। ऐसे कंडिशन में बल्लेबाजी के लिए आपको थोड़े लक की जरूरत रहती है। और जो कि उनके साथ नहीं थी। लेकिन वह वास्तव में हमारे लिए अच्छी कीपिंग कर रहे हैं। इसलिए उनकी बल्लेबाजी को लेकर हमें धारणा बनाने की जरूरत नहीं है।’

पिच को लेकर उठ रहे सवाल पर राहुल द्रविड़ की दो टूक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर बहुत ज्यादा बातें हो रही है। तीसरे टेस्ट मैच के नतीजे के बाद इंदौर की पिच को आईसीसी ने खराब रेटिंग देते हुए तीन डिमेरिट पाइंट दे दिए थे। चौथे टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर राहुल द्रविड़ ने बात करते हुए कहा, ‘अगर तीसरे टेस्ट में टीम 60-70 रन और ज्यादा बना लेती तो खेल हमारे पक्ष में जा सकता था। अहमदाबाद की पिच अच्छी नजर आ रही है। पिच को लेकर बहुत बातें हो रही है लेकिन कुछ भी हो हमें ऐसे कंडिशन में खेलना सीखना होगा।’

close whatsapp