पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा, कहा- प्लेऑफ मुकाबले में रिद्धिमान साहा बन सकते हैं GT के लिए मैच विनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा, कहा- प्लेऑफ मुकाबले में रिद्धिमान साहा बन सकते हैं GT के लिए मैच विनर

आईपीएल 2022 में रिद्धिमान साहा ने किया है अब तक शानदार प्रदर्शन।

Wriddhiman Saha (Photo Source: Twitter)
Wriddhiman Saha (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रिद्धिमान साहा राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ आईपीएल 2022 क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं। साहा ने आईपीएल 2022 में टाइटन्स के लिए खेले गए नौ मैचों में 39.00 की शानदार औसत से 312 रन बनाए हैं। साहा की वजह से गुजरात की टीम को इस सीजन लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत मिली है।

हालांकि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज को हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से लीग फेज का आखिरी मैच मिस करना पड़ा था। हालांकि फैंस यही उम्मीद करेंगे की साहा पहले क्वालीफायर मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो चुके हों। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रिद्धिमान साहा को लेकर काफी कुछ कहा है।

आकाश चोपड़ा ने रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की

अपबने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “रिद्धिमान साहा अच्छी फॉर्म में हैं। वह इस मैदान को जानते हैं। आप उनसे उम्मीद करेंगे वो यहां रन बनाए, लेकिन अगर गेंद बहुत ज्यादा स्विंग करती है तो रन बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि वह लाइन के एक्रॉस जाकर खेलते हैं और उसमें आउट होने की संभावना है। मैं लगता है कि उसने अच्छा प्रदर्शन किया है । वह टीम का वो खिलाड़ी है, जो सब कुछ बदल सकता है।”

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस की सफलता की सबसे बड़ी वजह शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को बताया है। उन्होंने आगे कहा कि, “शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या दोनों को रन बनाने होंगे अगर इस टीम को जीतना है। अगर दोनों में से कोई एक जल्दी आउट हो जाता है तो संभावना कम हो जाएगी और अगर दोनों आउट हो जाते हैं तो टीम पीछे चले जाएगी। वे इस टीम के दिल और धड़कन हैं।

गुजरात टाइटन का अगला मुकाबला अब 24 मई को क्वालीफायर वन मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा। लीग फेज समाप्त होने के बाद गुजरात पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर मौजूद हैं।

close whatsapp