मैच के दौरान शार्दुल पर गुस्सा करने वाले कप्तान रोहित ने बाद में जमकर की उनकी तारीफ, कहा- वो जादूगर.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैच के दौरान शार्दुल पर गुस्सा करने वाले कप्तान रोहित ने बाद में जमकर की उनकी तारीफ, कहा- वो जादूगर….

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच टीम इंडिया ने 90 रनों से किया था।

Rohit Sharma And Shardul Thakur (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma And Shardul Thakur (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार सीरीज जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही खुश नजर आए। उन्होंने मुकाबले के बाद शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की। उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे शार्दुल ठाकुर को रोहित ने “जादूगर” करार दिया। ठाकुर भारत के लिए एक प्रमुख गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने अक्सर टीम इंडिया को महत्वपूर्ण समय पर विकेट दिलाई है। उन्होंने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐसा ही किया और तीन विकेट लेकर मैच का रूख पलट दिया।

इंदौर में खेला गया तीसरा और अंतिम वनडे एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था। उस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर संयुक्त रूप से 670 से अधिक रन बनाए। हालांकि,अंत में टीम इंडिया ने उस मैच में 90 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज भी 3-0 से अपने नाम किया। उस मैच में शुभमन गिल और कप्तान रोहित के बल्ले से शतक निकला, वहीं अंत में हार्दिक पांड्या ने भी एक अच्छी पारी खेली।

मैच के बाद रोहित ने जमकर की शार्दुल ठाकुर की तारीफ

सीरीज जीतने के बाद रोहित ने मैच प्रजेंटेशन में कहा- हमने जो पिछले छह मैच खेले हैं उनमें से अधिकांश में हमने सही काम किया है। 50 ओवर के मैच में यह महत्वपूर्ण है। सिराज और शमी के बिना हम बेंच पर लोगों को मौका देना चाहते थे। चहल और उमरान को टीम में शामिल कर देखना चाहते थे कि वे दबाव में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

हिटमैन ने आगे कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि यहां कोई भी स्कोर सेफ है। शार्दुल कुछ समय से ऐसा कर रहा है। स्क्वॉड में शामिल लोग उन्हें ‘जादूगर’ कहते हैं। बस आने वाले समय में हमें उसे और अधिक से अधिक मौका देना होगा। खेल के समय के साथ रिस्ट स्पिनर बेहतर होते जाते हैं।”

आपको बता दें कि, भारत ने अपने घरेलू सत्र की शानदार शुरुआत की है, श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वे अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करेंगे। हालांकि वनडे सीरीज की तुलना में टी-20 सीरीज में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इस सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।

close whatsapp