इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल को प्लेइंग XI में नहीं देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर की मानें तो टीम को दूसरे स्पिनर की जगह ऋषभ पंत के फॉर्म में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाना चाहिए।
अद्यतन - नवम्बर 10, 2022 11:36 पूर्वाह्न

आज यानी 10 नवंबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड एडिलेड ओवल में आपस में लड़ेंगी और जो टीम इस मैच को अपने नाम करेगी वो फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। बता दें, फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। तमाम प्रशंसक इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि दूसरे सेमीफाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने यह सुझाव दिया है कि टीम को अक्षर पटेल की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाना चाहिए। उनके मुताबिक ऋषभ पंत या हर्षल पटेल को भारतीय ऑलराउंडर की जगह प्लेइंग XI में जगह देनी चाहिए।
सुनील गावस्कर की मानें तो टीम को दूसरे स्पिनर की जगह ऋषभ पंत के फॉर्म में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाना चाहिए। उनके मुताबिक जब से हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है तब से उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और वह पांचवें गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
अक्षर पटेल नंबर 7 पर रन नहीं बना पा रहे हैं: सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने आज तक में कहा कि, ‘भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी अटैक के बारे में सोचना बेहद जरूरी है। क्या वो दो स्पिनर या एक स्पिनर की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिला सकते हैं? क्या दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत एक साथ खेल सकते हैं? अगर ऐसा संभव है तो सूर्यकुमार यादव चार पर खेलेंगे, पंत पांच पर, पांड्या छह पर और कार्तिक सात पर।
आप अपनी बल्लेबाजी को और बढ़ा सकते हैं और अब जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं तो वह आपके पांचवे गेंदबाज हो सकते हैं। अगर आप 6 गेंदबाजों के साथ ही उतरना चाहते हैं तो अक्षर पटेल की जगह हर्षल पटेल को प्लेइंग XI में जगह दे सकते हैं।’
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, ‘अगर आप अक्षर पटेल से एक या दो ओवर ही करा रहे हैं और उनके पूरे ओवर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आप उनको क्यों ही प्लेइंग XI में शामिल कर रहे हैं? वो सातवें नंबर पर आकर रन नहीं बना पा रहे हैं। अक्षर बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अगर आपको उनकी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं है तो आपको ऐसे गेंदबाज को चुनना चाहिए जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं।’