शिवम मावी ने बांधे आशीष नेहरा के तारीफों के पुल, कहा- वह खिलाड़ियों के ऊपर दवाब नहीं बनाते बल्कि..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिवम मावी ने बांधे आशीष नेहरा के तारीफों के पुल, कहा- वह खिलाड़ियों के ऊपर दवाब नहीं बनाते बल्कि…..

शिवम मावी ने कहा कि हार्दिक पांड्या बहुत अच्छे कप्तान हैं।

Shivam Mavi And Ashish Nehra (Photo Source : Twitter)
Shivam Mavi And Ashish Nehra (Photo Source : Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के शुरू होने से ठीक पहले गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शिवम मावी ने भारत के पूर्व गेंदबाज और गुजरात टीम के कोच आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की है। बता दें आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

आशीष नेहरा एक दोस्त की तरह रहते हैं- शिवम मावी 

दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवम मावी ने आशीष नेहरा के साथ अपने अनुभव के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वह हम सभी पर दवाब नहीं बनाते, वे हमें आजादी देते हैं। वह हमें मैदान पर हमारे समय का सही उपयोग करने के लिए कहते हैं, अगर आप आराम चाहते हैं तो वह इसकी भी अनुमति देते हैं। वह एक दोस्त की तरह हैं। शिवम मावि ने आगे कहा कि, आप उनके पास जा सकते हैं और उनसे पूछ सकते हैं। वह हम पर बोझ नहीं डालते हैं। वह माहौल को हल्का रखते हैं।

वहीं उन्होंने हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा कि, मैं गुजरात टाइटंस के लिए खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हार्दिक बहुत अच्छे कप्तान हैं। वह उन युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं जो टीम में नए हैं। इस टीम का माहौल बहुत अच्छा होता है। ऐसे में जब कोई युवा ऐसे माहौल में कदम रखता है तो वह बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होता है।

उन्होंने आगे कहा कि, मैं भी जब पहली बार उनके नेतृत्व में टीम इंडिया के लिए खेला था तो उन्होंने बहुत मदद की थी। किसी भी खिलाड़ी के लिए समर्थन बहुत जरुरी होता है और अगर कप्तान आपकी समर्थन करता है तो यह बहुत अच्छा लगता है। आप देख सकते हैं कि माहौल अगर अच्छा है तो टीम अच्छा प्रदर्शन करती है।

बता दें शिवम मावी पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते थे और वहीं आशीष नेहरा ने दो साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। फिर इसके बाद आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और गुजरात की टीम को खिताबी जीत दिलाई।

close whatsapp