अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को देख दीप दासगुप्ता ने दी प्रतिक्रिया, कहा- उनका कॉन्फिडेंस अब पूरी तरह खत्म हो गया है
दीप दासगुप्ता ने कहा कि अर्शदीप सिंह में आत्मविश्वास की कमी आ गई है।
अद्यतन - मई 4, 2023 4:15 अपराह्न

आईपीएल 2023 के 46 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी पारी लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने खेला।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन फिर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं पंजाब किंग्स की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। बता दें इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 66 रन दे डाले और काफी महंगे भी साबित हुए।
अर्शदीप सिंह में आत्मविश्वास की कमी आ गई है- दीप दासगुप्ता
अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी पर भारत के पूर्व खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि उनमें आत्मविश्वास की कमी आ गई है। दरअसल क्रिकबज पर बातचीत करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा कि, पंजाब की गेंदबाजी यूनिट की पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि इससे उनका कॉन्फिडेंस अच्छा हुआ होगा।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वहीं अगर अर्शदीप सिंह की बात करें तो वो वह बहुत बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन वो कुछ मैचों में काफी महंगे भी साबित हुए हैं। इस मुकाबले को छोड़ दें तो यहां तक कि वो पिछले मैच में भी काफी महंगे साबित हुए थे। एक यूनिट के तौर पर वे परफॉर्म नहीं किए हैं। वो काफी ज्यादा एक्सप्रेसिव भी नहीं दिखे हैं लेकिन अगर आप उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखें तो उन्हें अच्छे माइंडसेट में आने के लिए एक बहुत अच्छे स्पेल की जरूरत है।
बता दें मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर भी पूरे नहीं किए और वह इस मुकाबले में सबसे महंगे भी साबित हुए। वहीं पंजाब की टीम इस मैच को हारकर पॉइंट्स टेबल में सांतवें नंबर पर पहुंच गई, पहले यह टीम छठे स्थान पर थी।